बीसीए को मिले मान्यता, पटना में भी हो अंतरराष्ट्रीय मैच: तेजस्वीछात्रवृत्ति भुगतान की प्रक्रिया होगी तेजसंवाददाता,पटनाउप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार में भी क्रिकेट का अंतरराष्ट्रीय मैच होना चाहिए. उन्होंने गुरुवार को कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता मिलना चाहिए. मान्यता नहीं मिलने से राज्य के खिलाड़ी सफर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आइपीएल होता है तो पटना में भी होना चाहिए. पहले भी विश्व कप का एक मैच यहां हो चुका है. वे यहां भारत-पाकिस्तान मैच के पक्षधर हैं. उप मुख्यमंत्री सह पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि छात्रवृत्ति भुगतान की प्रक्रिया तेज होगी. वे एक छात्र को छात्रवृत्ति की राशि भुगतान करा देने से संतुष्ट नहीं है. सोशल मीडिया से मिले आवेदन पर छात्रवृत्ति राशि का भुगतान कराने के बाद बहुत सारे आवेदन उनके पास आ रहे हैं. सोशल मीडिया से जुड़े रहने के कारण लोग अपना आवेदन सोशल मीडिया से भेज रहे हैं.उन्होंने कहा कि बहुत सारे छात्रों को तीन-तीन साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है. ऐसे सारे छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ पहुंचाना मकसद है. छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्र काफी परेशान हैं. विधान सभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में घुमने पर इस तरह की काफी समस्या सुनने को मिला था. समय पर छात्रों को छात्रवृत्ति मिले इस पर ध्यान देना है. इसके लिए विभाग को ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा गया है. विभाग में छात्राें से आवेदन लेने की एक जगह व्यवस्था होगी. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने काम करने का जनादेश दिया है. युवाओं को जोड़ने के लिए काम होगा. युवाओं को भी जागरूक होना होगा. सरकार की योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार होगा ताकि लोग जान सके. पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय स्वतंत्र रूप से खड़ा हो सके इसके लिए सीएम के साथ विभागीय समीक्षा बैठक में निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जर्जर छात्रावास को मरम्मत करने का काम होगा. छात्राें के लिए विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के आसपास हॉस्टल की व्यवस्था हो इसके लिए बातचीत की जायेगी. आबादी के अनुसार हाे आरक्षण की व्यवस्थाउप मुख्यमंत्री ने कहा कि आबादी के अनुसार आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए.उन्होंने निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की वकालत की. आरएसएस प्रमुख के आरक्षण पर दिये गये बयान पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि अब वे आगे के चुनाव का प्लान देख कर शायद बोल रहे हैं. राज्य में शराब बंदी पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार साफ तौर पर बोल चुके हैं. उनका एजेंडा साफ है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग की समीक्षा बैठक में प्रस्ताव पर निर्णय ले लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
बीसीए को मिले मान्यता, पटना में भी हो अंतरराष्ट्रीय मैच: तेजस्वी
बीसीए को मिले मान्यता, पटना में भी हो अंतरराष्ट्रीय मैच: तेजस्वीछात्रवृत्ति भुगतान की प्रक्रिया होगी तेजसंवाददाता,पटनाउप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार में भी क्रिकेट का अंतरराष्ट्रीय मैच होना चाहिए. उन्होंने गुरुवार को कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता मिलना चाहिए. मान्यता नहीं मिलने से राज्य के खिलाड़ी सफर कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement