27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीक आवर में गांधी सेतु पर रोके जायेंगे बड़े वाहन

पटना गांधी सेतु से लेकर एनएच पर हर दिन लग रहे जाम को लेकर मुख्यमंत्री की कड़ी फटकार के बाद अधिकारी बुधवार को हरकत में आये. परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन के नेतृत्व में पथ निर्माण सचिव प्रत्यय अमृत, डीएम डॉ एन सरवण कुमार, वैशाली डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव, पटना एसएसपी मनु महाराज व […]

पटना

गांधी सेतु से लेकर एनएच पर हर दिन लग रहे जाम को लेकर मुख्यमंत्री की कड़ी फटकार के बाद अधिकारी बुधवार को हरकत में आये. परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन के नेतृत्व में पथ निर्माण सचिव प्रत्यय अमृत, डीएम डॉ एन सरवण कुमार, वैशाली डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव, पटना एसएसपी मनु महाराज व सिटी एसपी जयंत कांत सहित जिला पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने गांधी सेतु का जायजा लिया. सेतु पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए अधिकारियों ने कुछ बिंदुओं पर गहन मंथन किया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रशासन गांधी सेतु पर बने कुछ डिवाइडर को तोड़ने पर विचार कर रहा है. साथ ही पीक आवर में बड़े भारी वाहनों को रोका जायेगा. सुबह नौ से 12 और शाम छह से नौ बजे तक बड़े वाहन गांधी सेतु के पहले ही रोक दिये जायेंगे. रोके गये वाहनों के कारण जाम की समस्या न हो. इसके लिए पार्किग की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. अधिकारियों ने बताया कि वाहनों को कतार में निकालने के लिए अधिक पुलिसकर्मी भी लगाये जायेंगे. नियमों को तोड़ने वाले हर तरह के वाहनों पर कार्रवाई होगी. जब्ती के साथ जुर्माना भी लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें