35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

340 वें शहीदी पर्व पर सजा विशेष दीवान

पटना सिटी : सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 340 वें शहीदी पर्व पर बुधवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में विशेष दीवान सजा. कार्यक्रम में बीबी भूपिंदर कौर के साथ पंजाब, लुधियाना, हरियाणा व दिल्ली से आये ढाई हजार अखंड कीर्तन जत्थों ने तख्त साहिब में सजे विशेष […]

पटना सिटी : सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 340 वें शहीदी पर्व पर बुधवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में विशेष दीवान सजा. कार्यक्रम में बीबी भूपिंदर कौर के साथ पंजाब, लुधियाना, हरियाणा व दिल्ली से आये ढाई हजार अखंड कीर्तन जत्थों ने तख्त साहिब में सजे विशेष दीवान में कीर्तन किया.
इससे पहले तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने प्रवचन करते हुए कहा कि तिलक व जनेऊ के साथ भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपने शीश का बलिदान देनेवाले गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत मानवता के लिए अनुकरणीय है.
इससे पहले बीते सोमवार से शहीदी पर्व को लेकर तख्त के वरीय मीत ग्रंथी बलदेव सिंह की देख-रेख में चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति हुई. इसके बाद अखंड कीर्तनी जत्थों ने कीर्तन किया. सुबह में हजुरी कथावाचक ज्ञानी दलजीत सिंह ने भी कथा की.
हुकूमनामा व शस्त्र दर्शन के साथ विशेष दीवान की समाप्ति हुई. वहीं, शहीदी पर्व में शामिल होने आया 2500 अखंड कीर्तनी जत्था विशेष दीवान की समाप्ति के बाद बुधवार की शाम तख्त साहिब से रवाना हो गया. अखंड कीर्तनी जत्थे ने पटना साहिब स्टेशन पर भी ट्रेन की प्रतीक्षा के दरम्यान कीर्तन किया.
इधर, गुरुवाणी मर्मज्ञ प्रो लाल मोहर उपाध्याय ने हिंदी में रची पुस्तकों का सेट भी जत्थे में शामिल लोगों को भेंट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें