पटना : पिछले 10 दिनों से एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए पीएमसीएच का चक्कर लगा रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है. अब वह पीएमसीएच में एंटी रैबीज वैक्सीन (इंजेक्शन) लगवा सकते हैं. 19 दिसंबर से दवा उपलब्ध करा दी जायेगी. आवश्यकता के अनुसार वैक्सीन उपलब्ध करायी जा रही हैं.
अस्पताल के कार्यकारी अधीक्षक सुधांशु कुमार सिंह ने बताया कि पीएमसीएच प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से पत्र के माध्यम से दवा की मांग की है. इस पर राज्य स्वास्थ्य समिति ने मोहर लगा दी है. करीब चार हजार वैक्सीन आयेगी. प्रभात खबर ने 15 दिसंबर को ‘कुत्ता काटे, तो भगवान बचाये’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और दवा उपलब्ध करायी. पिछले कुछ दिनों से पटना सहित आसपास के लोग
आवारा कुत्तों के काटने से परेशान है. ऐसे में रैबीज बीमारी होने की आशंका के बीच वह एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए पीएमसीएच का चक्कर लगा रहे थे. वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में आर्थिक रूप से सक्षम लोग, तो निजी क्लिनिकों में जाकर वैक्सीन लगवा लेते हैं. गरीब लोग पैसे के अभाव में भगवान भरोसे रह जाते है.