पटना सिटी की खबरें दो पटना सिटी की खबरें दो विवाह पंचमी पर धार्मिक अनुष्ठान प्रतिनिधिपटना सिटी. अगहन सूदी पंचमी के मौके पर राम सीता विवाह को ले बुधवार को धार्मिक अनुष्ठान हुए. इस दौरान श्री राम मंदिर व भगवती सीता के मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान हुए. इधर गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र में श्याम सुंदर सर्राफ की अध्यक्षता व प्रो लाल मोहर उपाध्याय के संचालन में गोष्ठी हुई. जिसमें वक्ताओं ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज द्वारा रची गोविंद रामायण जो दशमग्रंथ साहिब में वर्णित है. उसमें भी विवाह प्रसंग पर चर्चा है. गोष्ठी में राम सूदेश दूबे, मनप्रीत सिंह, गुरु दयाल सिंह हंसपाल, परविंदर सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. अस्पताल में रोगियों का नहीं होता उपचारडॉक्टर व दवाओं का इंतजारभाजपा का प्रदर्शन, फूंका पुतला प्रतिनिधिपटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में उपचार कराने आये मरीजों को डॉक्टर की कमी के कारण उपचार नहीं होता है. दवाओं व एंटी रैबिज सूई भी उपलब्ध नहीं है. एक्सरे व जांच की सुविधा बंद है. ऐसे में उपचार को अस्पताल आये रोगियों निजी उपचार केंद्र जाना पड़ता है. अस्पताल की स्थिति में सुधार की मांग को ले बुधवार को भाजपा व्यवसाय मंच की ओर से अस्पताल गेट पर प्रदर्शन किया गया. फिर वहां से विरोध मार्च निकाल बौली मोड़ पर स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री आलोक साह व संचालन महानगर अध्यक्ष अजय आजाद ने किया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार अस्पताल मेंे मरीजों के लिए सुविधा बहाल करे, नहीं तो भाजपा आंदोलन और तेज करेगी. सभा में संजीव मेहता बबलू, अनुराग मिश्र, शंकर जायसवाल, अशोक भारती, मोहन दास गुप्ता, विजय पंडित, पंकज, पप्पू गुप्ता समेत अन्य थे. पढ़ाये के अभियान में जुड़े छात्रप्रतिनिधिपटना सिटी. स्लम बस्ती के बच्चों को साक्षर बनाने के अभियान में जुड़े प्रथम संस्था के साथ फतह नारायण सिंह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय कन्या उच्च विद्यालय महिला कालेज गुलजारबाग के स्कूली 325 विद्यार्थियों ने समुदाय लीडर व स्वयंसेवक के तौर पर भागीदारी का संकल्प लिया है. समन्यवक राजेश पंाडे ने बताया कि कक्षा तीन से सात में नामित बच्चों व सात से 14 आयु वर्ग के विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को पढ़ायेंगे. जागरूकता से रूकेगा मानवाधिकार का हनन प्रतिनिधिपटना सिटी. मानवाधिकार दिवस सप्ताह के मौके पर प्रबुद्ध लोगों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता रणजीत कुमार जायसवाल ने किया. बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि मानवाधिकार हनन का मामला जागरूकता से ही थम सकता है. इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा. बैठक में ओम प्रकाश पाटेश्वरी, माधव कृष्णा, अवंतिका जायसवाल, अरविंद कुमार, डॉ अशरफ हुसैन, प्रवीण चंद्र, दुर्गा कांत, एसएम इजहार अनवर, मनोहर सिंह बग्गा, दीपक कुमार, सुधीर कुमार यादव व मन्ना कुमार समेत अन्य थे. पानी निकासी, सड़क व बिजली पर होना है कार्य : जिलाधिकारी मत्था टेक लिया गुरुघर का आशीष प्रतिनिधिपटना सिटी. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में 2017 को आयोजित होने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वां जयंती समारोह में मूल रूप से सड़क, बिजली व जल निकासी के लिए कार्य होना है. जिलाधिकारी बुधवार को अधिकारियों के दल के साथ स्थल निरीक्षण करने आये थे. निरीक्षण के क्रम में तख्त साहिब में मत्था टेका और गुरु घर का आशीष लिया. निरीक्षण में उनके साथ एडीएम सांवर भारती, प्रदीप कुमार गुप्ता, एसडीओ योगेंद्र सिंह, नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक, डीसीएल आर ललित भूषण रंजन, पीडब्ल्यू डी के सहायक अभियंता अशोक कुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह व निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार शामिल थे. जिलाधिकारी ने कहा कि चार माह के अंदर गुरु पर्व को ले विकास कार्य दिखने लगेगा. जिलाधिकारी ने कंगन घाट, टेंट सिटी निर्माण स्थल, बाल लीला गुरुद्वारा व तख्त साहिब के साथ आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया. धान अधिप्राप्ति में लाये तेजी, गायब मिले पदाधिकारी प्रतिनिधिपटना सिटी. धान क्रय केंद्र पर धान अधिप्राप्ति के कार्य में तेजी लाने, किसानों के बीच डीजल सब्सिडी अनुदान देने, सामाजिक सुरक्षा से जुड़े लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया. दरअसल बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह जिलाधिकारी के निर्देश पर दनियावां, फतुहा व खुशरुपुर प्रखंड का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दरम्यान एसडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया. एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में दनियावां के सहकारिता पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के पास भेजा गया है. एसडीओ ने अधिकारियों को चेताया कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रमुखता के आधार पर निष्पादित किया जाये. नहीं तो दोषी पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. निरीक्षण में एसडीओ के साथ डीसीएलआर ललित भूषण रंजन भी थे. छह घंटे गुल रहे छह फीडर की बिजली प्रतिनिधिपटना सिटी. तकनीकी कार्य कराने व हाईटेंशन तार बदलने के लिए बुधवार को छह घंटे तक पावर सब स्टेशन मंगल तालाब से जुड़े चार व मालसलामी सब स्टेशन से जुड़े दो फीडर की बिजली बंद रही. सुबह लगभग साढ़े 11 बजे छह फीडर की बिजली को बंद कर चार आरएमयू को चार्ज किया गया. शाम छह बजे के आसपास में बिजली बहाल की गयी. कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि मंगल तालाब सब स्टेशन के पास दो, चौक मोड़ पर एक व गुरु गोविंद सिंह पथ में लगे आरएमयू को चार्ज किया गया. साथ ही चार सौ मीटर हाईटेंशन तार बदला गया. इस कार्य को लेकर सब स्टेशन मंगल तालाब से जुड़े चार फीडर खाजेकलां, झाउगंज, काली स्थान व पटना साहिब फीडर व मालसलामी सब स्टेशन से जुड़े मारूफगंज व मारूफगंज एक फीडर की बिजली बंद थी. इधर तीन दर्जन से अधिक मुहल्लों में बिजली बंद रहने के कारण लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा था. इधर एनएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े बिस्कोमान फीडर की बिजली सुबह दस बजे से तीन बजे तक बंद रख रेल पोल लगाने का कार्य कराया गया. बिजली बंद रहने की स्थिति में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो पटना सिटी की खबरें दो विवाह पंचमी पर धार्मिक अनुष्ठान प्रतिनिधिपटना सिटी. अगहन सूदी पंचमी के मौके पर राम सीता विवाह को ले बुधवार को धार्मिक अनुष्ठान हुए. इस दौरान श्री राम मंदिर व भगवती सीता के मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान हुए. इधर गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र में श्याम सुंदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement