सिव के धनुषिया जब रामजी तोड़िहैं …….महावीर मंदिर में श्रीराम जानकी की विवाह पर हुआ एक भव्य आयोजनसंवाददाता, पटना जनक के पितृत्व भाव बड़ा ही जीवंत चित्र प्रस्तुत किया गया. सीता की माता सहित सारी जनक वधुओं, ललनाओं की गीली आंखे उनकी घोर निराश को व्यक्त कर रही थी, लेकिन जब कलाकार ने आकाशवाणी सुनकर रावण के सद्य: चले जाने के साथ गायन की कुशलता दिखाई तो लोगों में खुशी छा गई. पश्चात राजाओं का जज्ज्था तक धनुष हिला नहीं सका तो सारे जनकपुरवासी एक बार फिर सन्न रह गये. इस स्स्थल पर कालाकारों की सिव के धनुषिया जब रामजी तोड़िहैं की ध्वनि से दर्शक झूम उठे. अब राम अपने गुरु की आज्ञा से आकर धनुष को इतनी सरलता से तोड़ डालते है मानों कमलदण्ड हो. सभा मंडप में चारों ओर खुशियां फैल गयी. यह बुधवार को महावीर मंदिर में श्रीराम जानकी की विवाह का एक भव्य आयोजन में किया गया. पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था. सभी श्रद्धालु स्स्थिर भाव से बैठे-खड़े काफी शांतिभाव से राम जानकी विवाह के प्रदर्शन एवं गायन का सुरूचि पूर्ण आनंद ले रहे थे. व्यसगदी पर बैठे श्रीरामकिशोर दास के नेतृत्व में पारंपरिक कलाकारों के एक समूह के द्वारा यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, इसमें लोक शैली के पारंपरिक गीतों के समावेश से कलाकार दर्शकों को मोहित करने में समर्थ रहे. सबसे बड़ी बात यह थी कि सिंहासन पर विराजमान राम-जानकी लक्षमण ऐसे सुशोभित हो रहे थे, मानों आज एक बार फिर तीनों मूर्तियां सदेह उपस्स्थित हो गयी है. धनुष भंग से विवाह तक के प्रसंगों को इन लोक कलाकारों ने इस बीच सजीव कर दिया कि सभी दर्शक भाव विभोर हो गये. धनुष भंग के लिए मंच पर एक भव्य धनुष रखा था. कलाकार अपनी पारंपरिक लोक गीत गायन शैली का पूरी निष्ठा के साथ जमकर प्रदर्शन कर रहे थे. दूर-दूर के राजे धनुष भंग के लिए पूरे आन-बान से आये यहां तक कि रावन भी पहुंचा. उनके द्वारा धनुष भंग का असफल प्रयास लोगों को लोट पोट करने में भी कामयाब रहा, लेकिन इस प्रदर्शन में शालीनता बनी रही.
सिव के धनुषिया जब रामजी तोड़िहैं …….
सिव के धनुषिया जब रामजी तोड़िहैं …….महावीर मंदिर में श्रीराम जानकी की विवाह पर हुआ एक भव्य आयोजनसंवाददाता, पटना जनक के पितृत्व भाव बड़ा ही जीवंत चित्र प्रस्तुत किया गया. सीता की माता सहित सारी जनक वधुओं, ललनाओं की गीली आंखे उनकी घोर निराश को व्यक्त कर रही थी, लेकिन जब कलाकार ने आकाशवाणी सुनकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement