पटना: मद्य निषेध दिवस पर सचिवालय विकास भवन के समीप स्थित मिठाई दुकान भवानी मिष्ठान भंडार की आड़ में अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब सचिवालय पुलिस ने छापेमारी की.
मौके से पुलिस ने तीन कर्मचारी मुन्ना कुमार (कंकड़बाग), कुणाल कुमार (वैशाली) व गणोश कुमार (मधुबनी) को गिरफ्तार कर लिया. दुकान से 13 कार्टन बियर, विदेशी शराब की बोतल, चार सिलिंडर व दो फ्रिज बरामद किये गये. गोरखधंधा दुकान के पिछले हिस्से में बने कमरे में हो रहा था.
बगल में एक शराब का गोदाम भी था. इस मामले में सचिवालय थाने में एमएलसी नवल किशोर यादव व उनके भाई विजय यादव, मुन्ना कुमार, कुणाल कुमार व गणोश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मिठाई दुकान व गोदाम को सील कर दिया है. सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि एमएलसी और उनके भाई समेत पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी की गयी है. इस मामले में एमएलसी और उनके भाई को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि मिठाई दुकान के पिछले कमरे में ग्राहकों से अधिक कीमत लेकर शराब बेची जा रही थी. शराब वहां बैठ कर पीने की भी व्यवस्था थी. जिस जगह यह धंधा हो रहा था. समीप ही नौलखा मंदिर भी है. मंदिर में लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. जिसके कारण वहां की गतिविधि पर किसी को शक नहीं होता था.
दुकान से मेरा संबंध नहीं : नवल
एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि उस दुकान से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने प्राथमिकी में नामजद बनाये जाने पर कहा कि बिना किसी साक्ष्य के कैसे मुङो आरोपी बनाया जा सकता है. दुकान मेरे भाई विजय की है.