पटना में देश-विदेश के 500 काॅर्डियोलॉजिस्ट जुटेंगे संवाददाता, पटनापिछले एक साल के अंदर देश और दुनिया में जो भी हार्ट रोग के इलाज में नयी तकनीक आयी है. उसके बारे में 18 से 20 दिसंबर तक होटल माैर्या में 500 कॉर्डियोलॉजिस्ट चर्चा करेंगे. देश व विदेश से आये 40 हार्ट रोग विशेषज्ञ अपना शोधपत्र पढ़ेंगे. इतना व्यापक तीन दिवसीय अधिवेशन बिहार में पहली बार हो रहा है, जिसकी तैयारी पिछले छह माह से चल रही है. ये बातें मंगलवार को होटल मौर्या में आयोजित प्रेस वार्ता में आइजीआइएमएस के हार्ट रोग विभाग के एचओडी डॉ बीपी सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि सम्मेलन के पहले एक दिन आइजीआइएमएस में लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया गया है, जिसमें पहले से चिह्नित मरीजों का लाइव एंजियोप्लाॅस्टी कैथ लैब में दिखाया जायेगा. यह वर्कशॉप उन नये चिकित्सकों को और शिक्षित करने के लिए है, जो अभी हार्ट रोग के क्षेत्र में आये है. लाइव टेलीकास्ट के समय वह डॉक्टर से सवाल-जवाब कर सकते है. डॉ यूसी सामल व डॉ एके झा ने कहा कि तीन दिनों तक चलनेवाले सम्मेलन में हार्ट रोग के उन सभी पहलुओं पर बारीकी से चर्चा होगी. जो इलाज के दौरान कभी-कभी डॉक्टरों से भी छूट जाती है. उन्होंने कहा कि मानसिक तनाव, खान-पान की आदत, जीवन शैली किस तरह हार्ट रोग के होने में अपनी अहम भूमिका अदा करती है, इन विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी. प्रेस वार्ता में डॉ बीबी भारती, डॉ अरविंद कुमार, डॉ हरेंद्र कुमार मौजूद थे. ये होंगे मुख्य वक्ता : जर्मनी के डॉ हरि शर्मा, अबूधावी से डॉ वीरेंद्र मिश्रा, अमेरिका से डॉ मो अली, हालैंड से डॉ हैरी टी शर्मा, बांग्लादेश से डॉ फजीला मल्लिक, चेन्नई से डॉ एस रमेश, आइसीसी के अध्यक्ष डॉ सुशील मोदी, बेंगलूरु से डॉ सीएल मंजूनाथ, दिल्ली से डॉ आरडी यादव, डॉ एसएस चर्टी, डॉ प्रभात कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ अजय कुमार सिन्हा सहित अन्य है.
BREAKING NEWS
पटना में देश-विदेश के 500 कॉर्डियोलॉजस्टि जुटेंगे
पटना में देश-विदेश के 500 काॅर्डियोलॉजिस्ट जुटेंगे संवाददाता, पटनापिछले एक साल के अंदर देश और दुनिया में जो भी हार्ट रोग के इलाज में नयी तकनीक आयी है. उसके बारे में 18 से 20 दिसंबर तक होटल माैर्या में 500 कॉर्डियोलॉजिस्ट चर्चा करेंगे. देश व विदेश से आये 40 हार्ट रोग विशेषज्ञ अपना शोधपत्र पढ़ेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement