जनवितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले अनाज की गुणवत्ता की होगी जांच: पासवानब्यूरोनयी दिल्ली : जनवितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले खाद्यान्नों की गुणवत्ता का मामला लोकसभा में उठा. प्रश्नकाल में शिवहर से भाजपा सांसद रमा देवी ने मामला उठाते हुए कहा कि खाद्यान्नों की गुणवत्ता की जांच के बावजूद ऐसा हो रहा है. केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का काम अनाज भंडारण का है. कई राज्य डीसीपी सिस्टम से अनाज खरीदते हैं और मंत्रालय इसकी जांच नहीं करता था, लेकिन अब इसकी जांच का भी फैसला लिया गया है. अनाज की गुणवत्ता के लिए सरकार कदम उठा रही है. जमुई से लोजपा सांसद चिराग पासवान ने पिछले महीने की 27 तारीख की प्राचानी महावीर की मूर्ति चोरी का मामला उठाया. शून्यकाल में बोलते हुए चिराग ने कहा कि जमुई के सिकंदरा में चोरों ने पुलिस को बंधक बनाकर मूर्ति चोरी कर ली. ऐसा माना जाता है कि 2600 साल पहले भगवान महावीर के भाई नंदीवर्धन ने इसे स्थापित किया था. इस घटना से जैन समाज के लोग काफी आहत हैं. केंद्र सरकार के कारण मूर्ति की बरामदगी संभव हो पायी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मूर्ति चोरी के लिए जितनी तत्परता से सीबीआइ की जांच का फैसला लिया, अगर उतनी तत्परता से इस पर्यटक स्थल का विकास हो, तो इससे लोगों को फायदा पहुंचेगा. आरा के भाजपा सांसद ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा जजों की नियुक्ति के कानून को निरस्त करने का मामला उठाया. उन्होंने कहा दोनों सदन ने सर्वसम्मति से इसे पारित किया और सुप्रीम कोर्ट का फैसला सदन के अधिकार क्षेत्र में दखल है. यह सिर्फ सरकार नहीं बल्कि सदन के लिए चिंता की बात है. सिंह ने कहा कि सदन को एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए कि कानून बनाने का अधिकार संविधान के तहत उसे मिला हुआ है. कहीं भी जज ही जज की नियुक्ति नहीं करते हैं. बांका के राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछडे वर्ग के साथ हो रहे भेदभाव का मुद्दा उठाया. उन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग की. शून्यकाल में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सम्मानों में भी इस वर्ग के साथ भेदभाव किया जाता है. बड़े पदों पर नियुक्ति में भी इस वर्ग की अनदेखी की जाती है. जातिगत जनगणना की रिपोर्ट भी सरकार को जारी करना चाहिए. मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने बालू और अवैध खनन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट भी इसे लेकर कई आदेश जारी कर चुका है, लेकिन अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है. बिहार में भी सोन, कोसी से लंकर गंडक नदी में अवैध खनन जारी है. इससे नदी का जलस्तर कम हो रहा है और आम लोगों के साथ किसानों को परेशानी का सामना करना पड रहा है.
BREAKING NEWS
जनवितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले अनाज की गुणवत्ता की होगी जांच: पासवान
जनवितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले अनाज की गुणवत्ता की होगी जांच: पासवानब्यूरोनयी दिल्ली : जनवितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले खाद्यान्नों की गुणवत्ता का मामला लोकसभा में उठा. प्रश्नकाल में शिवहर से भाजपा सांसद रमा देवी ने मामला उठाते हुए कहा कि खाद्यान्नों की गुणवत्ता की जांच के बावजूद ऐसा हो रहा है. केंद्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement