21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए रहे सजग

प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा पटना : राजभवन परिसर स्थित कन्या मध्य विद्यालय का वार्षिकोत्सव–सह–पारितोषिक वितरण समारोह सोमवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हो गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि बच्चों को अपने अभिभावकों को पूरा सम्मान देना चाहिए. उनकी भावनओं को ख्याल रखना चाहिए. दूसरी ओर अभिभावकों […]

प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा
पटना : राजभवन परिसर स्थित कन्या मध्य विद्यालय का वार्षिकोत्सव–सह–पारितोषिक वितरण समारोह सोमवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हो गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि बच्चों को अपने अभिभावकों को पूरा सम्मान देना चाहिए.
उनकी भावनओं को ख्याल रखना चाहिए. दूसरी ओर अभिभावकों को भी बच्चों की जिज्ञासा उनके स्वास्थ्य आदि पर पूरा ध्यान देना चाहिए. शिक्षकों को बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के लिए सजग और तत्पर रहना चाहिए. कार्यक्रम में स्टेन शिला को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार किया गया. खेल–कूद, नृत्य गायन, नाटक, क्विज, चित्रकला, भाषण, निबंध आदि प्रतियोगिताओं के अंतर्गत आकृति, शीतल, रोमा, शकुन्तला, नेहा, शिवानी, रितिका, अंजू आदि को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सिंधु ने तथा बालिका आकृति एवं रोमा ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद–ज्ञापन प्रधानाध्यापिका मीरा ने किया. इस मौके पर भैरवनाथ सिंह, संतोष कुमार, चंद्रकला देवी, सुनीता, फौजिया बानो, भावना, पुष्पा सुशीला एक्का आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें