दनियावां. थाना क्षेत्र के कोहमा गांव के पास बाइक पर सवार तीन हथियार बंध लूटेरों ने नगरनौसा से बख्तियारपुर जा रहे सरपंच को कोहामा गांव के पास पिस्तौल दिखा कर एक लाख रुपये और एक मोबाइल लूट लिया. घटना की सूचना मिलने पर दनियावां पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. मामले की गंभीरता […]
दनियावां. थाना क्षेत्र के कोहमा गांव के पास बाइक पर सवार तीन हथियार बंध लूटेरों ने नगरनौसा से बख्तियारपुर जा रहे सरपंच को कोहामा गांव के पास पिस्तौल दिखा कर एक लाख रुपये और एक मोबाइल लूट लिया. घटना की सूचना मिलने पर दनियावां पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना ग्रामीण एसपी ललन मोहन प्रसाद, फतुहा डीएसपी अनोज कुमार, फतुहा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार समेत खुसरूपुर और नगरनौसा थाने की पुलिस भी पहुंची और लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.
युवक से मारपीट कर 20 हजार रुपये छीने
बिहटा. थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में युवक को मारपीट कर अपराधियों ने 20 हजार रुपये छीन लिए. जख्मी ने मामला दर्ज कराया है, जिसमें कंचनपुर निवासी रंगेश कुमार ने आरोप लगाया है कि वह अपने घर से जा रहा था.
इसी क्रम में रास्ते में उसे लाल कुमार के साथ कुछ अन्य अपराधियों ने उसे घेर लिया. उनलोगों बगैर किसी कारण के उसकी पिटाई की और फिर पॉकेट में रखा 20 हजार रुपये छीन लिया.