खरमास से पहले मंत्रियों काे हुआ बंगला आवंटनउप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रहेंगे 5, देशरत्न मार्ग मेंसंवाददाता,पटनानीतीश सरकार के मंत्रियों को खरमास से पहले बंगला आवंटित कर दिया गया. खरमास से पहले मंत्री शुभ-शुभ नये बंगला में प्रवेश कर जाये इसके लिए आनन-फानन में सबको बंगला आवंटित करते हुए इसकी जानकारी दी गयी. बंगला आवंटन को लेकर भवन निर्माण विभाग द्वारा काफी गोपनीयता बरती गयी है. मंत्रियों को आवंटित हुए बंगला के बारे में सार्वजनिक नहीं किया गया है. विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना निर्गत नहीं हुआ है. मंत्रियों को आवंटित बंगला की सूची में उप मुख्यमंत्री सह भवन निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक वे 5 देशरत्न मार्ग में रहेंगे. भवन निर्माण विभाग द्वारा आवंटित बंगला को लेकर एक मंत्री को दूसरे मंत्री के बंगला के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी. हालांकि बाद में विभाग द्वारा बंगला आवंटन की जानकारी मंत्रियों को कागजात उपलब्ध कराये जाने के बाद मंत्री एक-दूसरे के बारे में जान पाये. खरमास में कोई नया काम शुभ नहीं माना जाता है. विभाग को इस बात की आशंका थी कि बंगला आवंटन में देरी होने से खरमास में कोई नये घर में नहीं जायेंगे. इसलिए आनन-फानन में बंगला आवंटन कर दिया गया ताकि जिसे जरूरत होगी वे चले जायेंगे. नीतीश सरकार में चार मंत्रियों को छोड़ कर शेष 24 नये मंत्री हैं. सभी नये मंत्रियों को बंगला आवंटित हुआ है. मंत्री आवासतेजस्वी यादव 5, देशरत्न मार्गअब्दुल जलील मस्तान 25, हार्डिंग रोडमदन मोहन झा 39, हार्डिंग रोडअशोक चौधरी 2, पोलो रोडशैलेश कुमार 12, बेली रोडअवधेश सिंह 15, हार्डिंग रोडचंद्रशेखर 16/6 बेली रोडअब्दुल गफ्फूर 2, माल रोडमुनेश्वर चौधरी 22/10 बेली रोडचंद्रिका राय 5, स्ट्रैंड रोडअनीता देवी 33, हार्डिंग रोडजय कुमार सिंह 43, स्ट्रैंड रोडआलोक मेहता 6, स्ट्रैंड रोडमहेश्वर हजारी 8, स्ट्रैंड रोडशिवचंद्र राम 12, स्ट्रैंड रोड
BREAKING NEWS
खरमास से पहले मंत्रियों को हुआ बंगला आवंटन
खरमास से पहले मंत्रियों काे हुआ बंगला आवंटनउप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रहेंगे 5, देशरत्न मार्ग मेंसंवाददाता,पटनानीतीश सरकार के मंत्रियों को खरमास से पहले बंगला आवंटित कर दिया गया. खरमास से पहले मंत्री शुभ-शुभ नये बंगला में प्रवेश कर जाये इसके लिए आनन-फानन में सबको बंगला आवंटित करते हुए इसकी जानकारी दी गयी. बंगला आवंटन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement