पटना सिटी की खबरें तीन मछली व्यापारी के हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के दूंदी बाजार मुहल्ला में रहनेवाले 65 वर्षीय मछली व्यवसायी ललन प्रसाद की हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. घटना के चार दिन बीतने के बाद सोमवार को डॉग स्कॉवयड की टीम ने मालसलामी थाना क्षेत्र के मथनी तल मुहल्ला में तालाब के समीप रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी के पास स्थल का निरीक्षण किया. हालांकि टीम को कुछ खास हाथ नहीं लगा. बताते चले कि मछली व्यापारी ललन प्रसाद बीते सात दिसंबर को घर से यह कह कर निकले कि वो तालाब पर जा रहे है. मालसलामी थाना क्षेत्र के बड़ी नगला मुहल्ला में स्थित तालाब पर रात गुजारने के बाद आठ दिसंबर की सुबह ललन ने कार्य करनेवाले श्रमिकों का कहा कि वो घर जा रहे है. इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चला. लापता व्यवसायी के पुत्र राजेश कुमार ने बाद में गुमशुदगी का मामला मालसलामी थाना में दर्ज कराया था. इसी बीच बीते 11 तारीख को लापता मछली व्यवसायी का शव मथनी तल मुहल्ला में तालाब के समीप रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी से मिला. इसके बाद पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की थी. लेकिन, चार दिन बीतने के बाद भी अब तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. गार्ड के हत्या की गुत्थी भी अनसुलझीपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी सेतु रोड के ट्रांसपोर्ट नगर में दवा गोदाम के गार्ड की हत्या की गुत्थी भी नहीं सुलझी है. बीते दस दिसंबर की सुबह गार्ड 60 वर्षीय कृष्णा प्रसाद का शव बरामद किया था. इस मामले में पुत्र की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गोदाम के दूसरे गार्ड गुड्डू पर हत्या का शक जाहिर किया गया था. हालांकि पुलिस मामले में अनुसंधान की बात कह रही है. बताते चले कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के चकबैरिया गांव निवासी 60 वर्षीय कृष्णा प्रसाद इफका कंपनी के दवा गोदाम में गार्ड का काम करता था. टीम ने की जांच पड़ताल पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली स्थित एक फिनाइल कारखाने में सोमवार को औषधि विभाग की टीम पहुंची और जांच पड़ताल की. टीम ने इस दरम्यान कंपनी के दस्तावेज के साथ-साथ फिनाइल के नमूने की भी जांच की. टीम में शामिल अधिकारियों ने जांच-पड़ताल के दरम्यान किसी तरह की जानकारी देने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि नमूने की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. स्काॅर्पियों व कार में टक्कर, तीन जख्मी पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ में रविवार की देर रात स्काॅर्पियों व कार में टक्कर हो गयी, जिसमें कार में सवार तीन महिला जख्मी हो गयी. जख्मी को उपचार के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में कराया गया. कार चालक ने बताया कि वो परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार के स्काॅर्पियों ने ऑटो में टक्कर मारते हुए कार में टक्कर मार दी. जिसमें मां राधा देवी, अलका कुमारी व निधि कुमारी जख्मी हो गयी. पंजाब मेल का इंजन फेल, परिचालन बाधित पटना सिटी. गुलजारबाग रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल ट्रेन का इंजन सोमवार की सुबह लगभग पौने चार बजे फेल हो गयी. जिससे डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. हालांकि रेलकर्मियों ने इंजन में आयी गड़बड़ी की सूचना दानापुर रेलमंडल को दी. इसके बाद वहां से आयी लाइट इंजन के सहारे ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. जबकि ट्रेन खुलने में बिलंब होने की स्थिति में सवार यात्रियों ने हंगामा भी किया. रेलकर्मियों की मानें, तो साढ़े आठ बजे के आसपास में इंजन को बदल कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. इस कारण लगभग चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें तीन
पटना सिटी की खबरें तीन मछली व्यापारी के हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के दूंदी बाजार मुहल्ला में रहनेवाले 65 वर्षीय मछली व्यवसायी ललन प्रसाद की हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. घटना के चार दिन बीतने के बाद सोमवार को डॉग स्कॉवयड की टीम ने मालसलामी थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement