35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक अखंड कीर्तन का समापनपटना सिटी. बाहरी बेगमपुर स्थित सती चौड़ा में पांच दिनों से चल रहे रामचरित मानस पाठ के समापन के उपरांत रविवार को आरंभ हुए 24 घंटे के अखंड कीर्तन सोमवार को संपन्न हो गया. आयोजन को लेकर परमेश्वर मेहता, गौतम कुमार, उत्तम कुमार, सुनील कुमार, नवनीत कुमार […]

पटना सिटी की खबरें एक अखंड कीर्तन का समापनपटना सिटी. बाहरी बेगमपुर स्थित सती चौड़ा में पांच दिनों से चल रहे रामचरित मानस पाठ के समापन के उपरांत रविवार को आरंभ हुए 24 घंटे के अखंड कीर्तन सोमवार को संपन्न हो गया. आयोजन को लेकर परमेश्वर मेहता, गौतम कुमार, उत्तम कुमार, सुनील कुमार, नवनीत कुमार व निशांत कुमार समेत अन्य सक्रिय थे. एनएच व सेतु पर जाम का सिलसिला कायमप्रतिनिधि, पटना सिटी सोनपुर मेला को लेकर वाहनों के दबाव, ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन से गांधी सेतु व एनएच पर जाम का सिलसिला कायम है. वाहनों के कभी सरकने व कभी सरपट दौड़ने का सिलसिला आज भी बना रहा. सोमवार को भी सुबह लगभग तीन घंटे तक 8 से 11 बजे के बीच सेतु पर जाम की स्थिति बनी थी. इस दरम्यान छोटे वाहनों का दबाव कायम रहने व मालवाहक वाहनों को रोके जाने की वजह से यात्री वाहन सरकते हुए आगे बढ़ रहे थे. दोपहर में भी लगभग एक घंटे तक सेतु पर जाम की स्थिति बनी थी. हालांकि बीच के अवधि में पुलिसकर्मियों की सक्रियता से जहां-तहां वाहन नहीं रुक पा जा रहा था, जिस कारण वाहन सरपट दौड़ रहे थे. हालांकि वाहनों की रफ्तार टूटने का असर एनएच पर भी था. सेतु पर वनवे परिचालन स्थल पाया संख्या 46 से 36 के बीच में पटना से हाजीपुर जानेवाले लेन पर वाहनों का दबाव बना था. ऐसे में वाहनों के ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन से जाम की स्थिति बनती थी. जो सेतु पर बढ़ते-बढ़ते जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक पहुंच जाता था. इधर एनएच पर पूरब में करमलीचक दीदारगंज तक व पश्चिम में नंदलाल छपरा तक वाहनों की रफ्तार कभी सरपट व कभी रेंगते हुए आगे बढ़ रही थी. जिसका असर पटना-मसौढ़ी रोड में भी पड़ा. जाम की स्थिति में यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. छापेमारी में 585 बोतल शराब जब्त, पांच गिरफ्तार पटना सिटी. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में चलाये गये अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में 585 बोतल देसी शराब के साथ पांच कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभियान में आलमगंज थाना क्षेत्र से 140 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी, बाइपास में 50 बोतल के साथ एक कारोबारी, मेहंदीगंज में 170 बोतल के साथ एक व दीदारगंज में 75 बोतल शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार सुल्तानगंज में 75, बहादुरपुर में 25, अगमकुआं में 70 व चौक में 50 बोतल शराब जब्त की गयी. यह अभियान आगे भी चलाया जायेगा. शहीदी पर्व पर अखंड पाठ, रैन-सवाई आज बड़ी संगत गुरुद्वारा में कीर्तन समागम प्रतिनिधि, पटना सिटीसिख पंथ के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 340वें शहीदी पर्व पर तख्त श्री हरमंदिर जी में श्री गुरुग्रंथ साहिब के 48 घंटे का अखंड पाठ रखा गया है. जिसका समापन 16 दिसंबर को होगा. उसी दिन शहीदी पर्व मनाया जायेगा. हालांकि शहीदी पर्व को लेकर अखंड कीर्तनी जत्थों की ओर से मंगलवार को तख्त साहिब में रैन-सवाई (रात्रि जागरण) कीर्तन होगा. इधर पंजाब के अमृतसर से बीबी भूपेंद्र कौर के नेतृत्व में तख्त साहिब पहुंचे ढाई हजार अखंड कीर्तनी जत्थों ने सोमवार की सुबह गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा व शाम को बाल लीला गुरुद्वारा में अखंड कीर्तन किया. मंगलवार को सुबह में तख्त साहिब में अखंड कीर्तन होगा, जबकि रात्रि में लंगर हाल के पास रैन-सबाई कीर्तन होगा. इतना ही नहीं अखंड कीर्तनी जत्थों ने अमृत बेला में रात्रि 12 बजे से कीर्तन आरंभ किया है. तख्त साहिब पहुंचे अखंड कीर्तन जत्थों की सेवा में सरदार दर्शन सिंह, सरदार रणजीत सिंह व प्रेम सिंह समेत अन्य लगे है. साथ ही प्रबंधक कमेटी की ओर से भी से सहयोग किया जा रहा है. रंगरेजों का उत्थान होपटना सिटी. ऑल इंडिया जमियातुस सब्बाग रंगरेज संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रजी अहमद की अध्यक्षता में हुई. इसमें रंगरेजों के आर्थिक व सामाजिक मामलों पर चर्चा हुई. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रंगरेजों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विशेष पैकेज देने और स्वतंत्र निगम इकाई बनाने की मांग की. ताकि सरकारी योजनाओं से वंचित रंगरेजों को इसका लाभ मिल सके. बैठक का संचालन शारिफ अहमद रंगरेज ने किया. बैठक में आबादी के हिसाब से समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग भी उठायी गयी. महाराजगंज बोरिंग फेल. गुलजारबाग स्टेशन से लाते है पीने का पानी : फ्लैग25 हजार की आबादी त्रस्त, आ रहा है बालू व मिट्टी नवंबर में मंत्री को भी सौंपा था ज्ञापन, अभी भी कायम है संकट प्रतिनिधि, पटना सिटीवार्ड संख्या 57 के तहत आनेवाले महाराजगंज पुलिस चौकी बोरिंग फेल है. हालांकि बोरिंग चालू है. लेकिन, बालू व मिट्टी के साथ दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. जिस वजह से पानी के लिए मुहल्ले के लोग गुलजारबाग स्टेशन पर आते है और यहां से पीने का पानी ले जाते है. ऐसे में संकट झेल रहे लगभग 25 हजार की आबादी को अब नयी बोरिंग से उम्मीद है. विभाग ने किया था फेल : महाराजगंज बोरिंग पंप की स्थिति को देख कर जल पर्षद ने बोरिंग को फेल घोषित करते हुए नयी बोरिंग कराने का प्रस्ताव दिया था. जिसके आलोक में प्रस्ताव पारित करते हुए राशि आवंटित कर दी गयी. साथ ही नयी बोरिंग के लिए स्थल का भी चयन विभाग की ओर से किया गया. इसके बाद भी अब तक कार्य आरंभ नहीं हो पाया है. नतीजतन एक दर्जन मुहल्लों में ठंड के मौसम में पीने के पानी की समस्या कायम है. हालांकि इस मामले में स्थानीय लोगों ने सरकार गठन के उपरांत चयनित स्थल पर नयी बोरिंग कार्य कराने के लिए नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री को बीते माह में ही ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन सौंपनेवालों में गोपी कृष्ण कुशवाहा, दीनानाथ मेहता, विजय गुप्ता, देव कुमार मेहता समेत अन्य थे. इन मुहल्लों में है संकट : बोरिंग पंप के फेल होने की स्थिति में दूषित पानी की आपूर्ति लगभग एक दर्जन मुहल्लों में हो रही है. इसमें तुलसी मंडी, गरहा पर, खिरनी तल, बम पुलिस गली, ब्रहमस्थान, गुलजारबाग, दादर मंडी, नीम की भट्ठी समेत कई मुहल्लों में पीने के पानी की समस्या कायम है. जल पर्षद के अभियंता विनोद कुमार तिवारी बताते है कि नयी बोरिंग होने के बाद ही समस्या का समाधान होगा. फिलहाल जलापूर्ति पाइप को साफ कराया जा रहा है. बच्चों में बंटी पोशाक राशिपटना सिटी. वार्ड संख्या 63 में सोमवार को पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोशाक राशि बांटी गयी. वार्ड में स्थित चार केंद्रों पर 160 बच्चों के बीच 250 रुपये प्रति छात्र की दर से पोशाक योजना की राशि बांटी गयी. जिसमें पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी, इंद्रदेव प्रसाद मन्ना, अभिषेक कुमार, राजकुमार सिंह मुन्ना, सुजीत कुमार, रविशंकर प्रसाद, रामस्वरूप यादव व मो शफी खान समेत अन्य थे. पार्षद सरकार से आंगनबाड़ी केंद्रों में बकाया किराया राशि भुगतान की मांग की गयी है. ताकि मकान मालिक से हर दिन हो रहे किचकिच से बचा जा सके. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 33,600 (-200) सोना विठूर : 25,850 (-150)22 कैरेट : 25,700 (-150)खरीद : 25,600 (-150)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें