कॉमर्स में आर्टस एंड साइंस भी जुटाबदला कॉलेज ऑफ कॉमर्स का नामएमसीए लैब, कॉमर्स भवन के नये ब्लॉक व आर्टस ब्लॉक के दूसरे तल्ले का हुआ उद्घाटनलाइफ रिपोर्टर, पटनाकॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना अगले एक सप्ताह में कॉलेज ऑफ कॉमर्स, ऑर्टस एंड साइंस के नाम से जाना जायेगा. कॉलेज के नये नाम पर एक सप्ताह में मुहर लग जायेगी. इसकी जानकारी सोमवार को मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो मो इश्तियाक ने दी. मौका था कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भवन के उद्घाटन सह पारितोषिक वितरण समारोह का. कुलपति ने कॉलेज में एमसीए लैब, कॉमर्स भवन के नये ब्लॉक और आर्टस ब्लॉक के दूसरे तल्ले का उद्घाटन किया. उन्होंने उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए कहा कि हाल के दिनों में कॉलेज ऑफ कॉमर्स में काफी सकारात्मक बदलाव आया है. यहां शैक्षणिक वातावरण काफी बेहतर है. यहां सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. नैक संबंध में की जा रही तैयारी संतोषजनक है और इस बार कॉलेज को ‘ए’ ग्रेड हासिल होगा. उन्होंने एनसीसी व एनएसएस के स्टूडेंट्स के प्रदर्शन की सराहना की. प्रति कुलपित प्रो कृतेश्वर प्रसाद ने कॉलेज में बेहतर शैक्षणिक वातावरण और अन्य गतिविधियों की सराहना की साथ ही नैक से संबंधित तैयारियों पर भी संतोष व्यक्त किया. स्वागत भाषण देते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो बबन सिंह ने कहा कि नैक की दृष्टि से सभी कमियों को दूर कर लिया गया है. इस बार ए ग्रेड पाने में कॉलेज सफल रहेगा. मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ इसराइल खान, शिक्षा विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी शिवेश रंजन के साथ अन्य लोग मौजूद थे.सम्मानित किये गये टॉपर स्टूडेंट्सकार्यक्रम में अलग-अलग विषयों के पीजी टॉपर्स और खेल-कूद, एनएसएस व एनसीसी में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. इनमें कॉमर्स, आर्टस और साइंस संकाय के चौदह स्टूडेंट्स शामिल थे. इसकी जानकारी मीडिया सेल के इंचार्ज डॉ तारिक फातमी ने दी. कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे कर अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ सलोनी कुमार व धन्यवाद ज्ञापन बिथिका दास सरकार ने किया. मौके पर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कॉमर्स में आर्टस एंड साइंस भी जुटा
कॉमर्स में आर्टस एंड साइंस भी जुटाबदला कॉलेज ऑफ कॉमर्स का नामएमसीए लैब, कॉमर्स भवन के नये ब्लॉक व आर्टस ब्लॉक के दूसरे तल्ले का हुआ उद्घाटनलाइफ रिपोर्टर, पटनाकॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना अगले एक सप्ताह में कॉलेज ऑफ कॉमर्स, ऑर्टस एंड साइंस के नाम से जाना जायेगा. कॉलेज के नये नाम पर एक सप्ताह में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement