ठंड में नो लाइन, फॉर्म लें ऑनलाइन- नये नामांकन की तैयारी शुरू, स्कूलों ने जारी किये कई नये नियम- स्कूल के नियमों का रखें ख्याल, तभी होगा आपके बच्चे का नामांकनरिंकू झा @ पटनाबहुत हो गया ठंड के दिनों में रात भर लाइन में लग कर बच्चों के एडमिशन के लिए फॉर्म लेना. नया साल पैरेंट्स के लिए तोहफा लेकर आ रहा है. यह तोहफा स्कूल पैरेंट्स को देने जा रहे हैं, ऑनलाइन नामांकन फॉर्म के रूप में, जिससे पैरेंट्स अब घर बैठे फॉर्म डाउनलोड कर पायेंगे.नये एडमिशन के लिए काउंट डाउन तो शुरू हो ही चुका है. जहां अभिभावक अपनी तरफ से तैयारी में लगे हुए हैं, वहीं स्कूलों ने भी अपने तमाम नियम अभिभावकों को बताने शुरू कर दिये हैं. इस बार पटना के कई बड़े स्कूल ऑनलाइन ही आवेदन फॉर्म दे रहे हैं. इससे अभिभावकों को सुविधाएं मिलेंगी. वहीं कई स्कूलों ने जन्म प्रमाणपत्र को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किये हैं. अब कोई परेशानी नहींसेंट माइकल हाइ स्कूल में पहली बार अभिभावकों को नामांकन फॉर्म के लिए भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. पहली बार स्कूल की ओर से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए एक महीने का समय दिया गया है. एलकेजी के लिए 15 जनवरी से 14 फरवरी, 2016 तक नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भरे जा सकेंगे. वहीं क्लास वन के लिए 20 जनवरी से 20 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेगे. फॉर्म जमा करने की सुविधा ऑफलाइन दिया गया है. एलकेजी का फॉर्म 15, 16 और 17 फरवरी को जमा होगा. वहीं क्लास वन का नामांकन फॉर्म 23, 25 और 27 फरवरी को स्कूल कैंपस में आकर अभिभावक जमा कर सकेंगे. इस बार सेंट माइकल में एलकेजी और क्लास वन दोंनो को मिला कर 480 नये नामांकन लिये जायेंगे. लोयेला माउंटफोर्ट में 210 सीटेंइस बार लोयेला के माउंटफोर्ट में 210 सीटों पर नामांकन लिये जायेंगे. स्कूल की ओर से अभी नामांकन फॉर्म मिलने की तिथि तय नहीं की गयी है, लेकिन नियम और दिशा-निर्देश अभिभावकों को दिये जा रहे हैं. स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी के दूसरे सप्ताह में आवेदन फॉर्म लिया जा सकेगा. आवेदन फॉर्म के लिए इस बार तीन दिनों का समय दिया जायेगा. जनवरी के दूसरे सप्ताह मेंनॉट्रेडेम एकेडमी में इस बार जनवरी के दूसरे सप्ताह से नामांकन फॉर्म मिलना शुरू होगा. स्कूल कैंपस में ही आवेदन फॉर्म मिलेगा. स्कूल ने इस बार तीन दिनों का समय आवेदन फॉर्म देने के लिए रखा है. आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि आवेदन फॉर्म के साथ ही रहेगी. स्कूल ने एक अभिभावक से एक ही आवेदन फॉर्म जमा करने को कहा है. यदि एक बच्चे का दो आवेदन फॉर्म जमा हुआ और पकड़ में आ गया, तो दोनों ही आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया जायेगा.पांच जनवरी को सेंट जोसफ मैरी वार्ड से लें फॉर्मसेंट जोसफ मैरी वार्ड किंडरगार्टेन में नये नामांकन को लेकर पांच जनवरी को आवेदन फॉर्म मिलेगा. एक दिन का ही समय स्कूल ने आवेदन फॉर्म देने के लिए रखा है. इस स्कूल में केवल लड़कियों का नामांकन लिया जाता है. पांच जनवरी को सुबह सात बजे से आवेदन फार्म मिलेगा.लें ऑनलाइन, जमा करें ऑफलाइनमाउंट कार्मेल हाइ स्कूल में इस बार नामांकन फॉर्म ऑनलाइन अभिभावक ले सकते हैं, लेकिन नामांकन फॉर्म ऑफलाइन जमा करना होगा. स्कूल की वेबसाइट पर इस बार ऑनलाइन फॉर्म के साथ दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं. एकेजी वन में नामांकन लिया जाता है. नामांकन फॉर्म जनवरी के पहले सप्ताह में निकलेगा. इन डाक्यूमेंट का रहना है जरूरी – जन्म प्रमाणपत्र – जाति प्रमाणपत्र – आवासीय प्रमाणपत्र – फोटोग्राफ – बच्चे का हाइट और वेट का सर्टिफिकेट – क्लास वन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च को छह साल पूरा हो चुका हो – एकेजी के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च को चार साल पूरे हो जाने चाहिए
BREAKING NEWS
ठंड में नो लाइन, फॉर्म लें ऑनलाइन
ठंड में नो लाइन, फॉर्म लें ऑनलाइन- नये नामांकन की तैयारी शुरू, स्कूलों ने जारी किये कई नये नियम- स्कूल के नियमों का रखें ख्याल, तभी होगा आपके बच्चे का नामांकनरिंकू झा @ पटनाबहुत हो गया ठंड के दिनों में रात भर लाइन में लग कर बच्चों के एडमिशन के लिए फॉर्म लेना. नया साल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement