21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइटी के रोबोट ने 180 को पछाड़ा

बीआइटी के रोबोट ने 180 को पछाड़ाएशिया स्तर की प्रतियोगिता में फील करनेवाले रोबोट ने बनायी टॉप-20 में जगहस्टूडेंट्स द्वारा डेवलप किया गया मॉडल महसूस करने में सक्षमलाइफ रिपोर्टर @ पटनारेनेसस में संपन्न हुए जीआर-केडे डिजाइन कांटेस्ट में बीआइटी मेसरा के सात इंजीनियरिंग छात्रों के ग्रुप द्वारा बनाये गये रोबोट वियू को टॉप-20 में जगह […]

बीआइटी के रोबोट ने 180 को पछाड़ाएशिया स्तर की प्रतियोगिता में फील करनेवाले रोबोट ने बनायी टॉप-20 में जगहस्टूडेंट्स द्वारा डेवलप किया गया मॉडल महसूस करने में सक्षमलाइफ रिपोर्टर @ पटनारेनेसस में संपन्न हुए जीआर-केडे डिजाइन कांटेस्ट में बीआइटी मेसरा के सात इंजीनियरिंग छात्रों के ग्रुप द्वारा बनाये गये रोबोट वियू को टॉप-20 में जगह मिली़ एशिया भर से आइआइटी और एनआइटी समेत 200 से भी अधिक टीम्स ने भी इसमें हिस्सा लिया, जिनमें से सेकेंड राउंड में केवल 20 टीम्स ही पहुंच सकीं. वियू या फिर वर्चुअल यू नामक इस रोबोट की खासियत यह है कि यह आर्टफिशियल रूप से जेनरेट किये गये एहसास जैसे टच, वजन, देखना आदि को महसूस कर सकता है. सरल शब्दों में कहें तो इससे आप यह जान सकते हैं कि रोबोट को किसी चीज का स्पर्श कैसा महसूस हो रहा है. उसे किसी चीज का वजन कितना लग रहा है और असल में रोबोट क्या-क्या देख पा रहा है. इसके अलावा यूजर के हार्टबीट को भी रोबोट मॉनीटर करके दिखाता है. यह यूजर के हिलने-डुलने और सिर हिलाने को भी कॉपी करता है. श्रेय इनके नामरोबोट तैयार करनेवाली इस टीम का मार्गदर्शन प्रो शहीर उद्दीन और प्रो एमए हसन ने किया. टीम का नेतृत्व बीआइटी पटना के तीसरे वर्ष के स्टूडेंट्स सौरभ जेना और अविनाश पंडा ने किया. टीम के अन्य सदस्यों में मृत्युंजय धनराज, किशन झुनझुनवाला, रवि कुमार मेहता, पियूष मिश्रा और मनीष कुमार शामिल थे. यह टीम अब 16 दिसंबर को इस रोबोट को प्रदर्शित करने के लिए बेंगलुरु को उड़ान भरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें