27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर देंगे सत्ता से बेदखल : लालू

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि जन आंदोलन से नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करेंगे. सत्ता परिवर्तन में युवाओं को आगे आना होगा. पार्टी ने तय किया है कि नयी पीढ़ी को आगे बढ़ायेंगे. आनेवाले चुनावों में युवाओं को 50 प्रतिशत टिकट देंगे. इसका यह मतलब नहीं कि पुराने साथियों को […]

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि जन आंदोलन से नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करेंगे. सत्ता परिवर्तन में युवाओं को आगे आना होगा. पार्टी ने तय किया है कि नयी पीढ़ी को आगे बढ़ायेंगे. आनेवाले चुनावों में युवाओं को 50 प्रतिशत टिकट देंगे. इसका यह मतलब नहीं कि पुराने साथियों को छोड़ देंगे. उन्हें भी सम्मान देंगे. बुधवार को वह गांधी मैदान में परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे.

ऊपर से नीचे तक घूसखोरी : श्री प्रसाद ने कहा कि जिन लोगों ने नीतीश कुमार को वोट दिया वह आज अपने ठगा महसूस कर रहे हैं. लालू मुंह का फुहर है, लेकिन कभी किसी का नुकसान नहीं करता. आज पंचायती राज संस्थाओं को ध्वस्त कर दिया गया है. जन प्रतिनिधि अधिकारविहीन हैं. नीचे से ऊपर तक घूसखोरी का बाजार गरम है. जनता परेशान है. वह जाये, तो कहां जाये. कानून व्यवस्था बदतर है. इस सरकार में अत्याचार, अनाचार व दुष्कर्म की घटनाएं चरम पर हैं. जो लोग विरोध करते हैं, उन्हें पीटा जाता है. आंदोलनकारी शिक्षकोंको बुरी तरह पीटा गया. लोग शिक्षकों को उधारू टीचर कहते हैं. वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के कर्मी बदहाल हैं. हम सत्ता में आये, तो उनकी सेवा को नियमित करेंगे.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा और आरएएस का तोता होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही करते हैं, जो वे लोग कहते हैं. पब्लिक को दिखाने के लिए नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं. फिरकापरस्त ताकतें हस्तिनापुर पर कब्जा करना चाह रही हैं, किसी भी कीमत पर मैं उनके मंसूबे को सफल नहीं होने दूंगा. उन्होंने कहा कि बिहार के मुसलमानों की स्थिति उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मुसलमानों से बदतर है. आतंकवादी होने के नाम पर उन्हें दूसरे प्रदेश की पुलिस जब चाहती है, उठा कर ले जाती है. मुख्यमंत्री को पता भी नहीं चलता है.

परिवर्तन रैली की आलोचना के संबंध में कहा कि लोग पूछते हैं कि परिवर्तन का क्या मतलब है. उन्हें रैली पच नहीं रही है. वह कहते हैं कि लालू प्रसाद के सत्ता का परिवर्तन हो रहा है. कहा जा रहा था कि उत्तराधिकारी की घोषणा की जायेगी, हम क्या मर गये हैं, जो उत्तराधिकारी की घोषणा करेंगे. बेटा को लांच करने की बात कही गयी. मेरा बेटा लालटेन नहीं थामेगा, तो क्या कमल और तीर थामेगा. नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उनका बेटा कहां है. मुख्यमंत्री तानाशाह हो गये हैं. उनका पतन शुरू हो गया है, उन्हें अब कोई नहीं बचा सकता है. यही जनता गले में माला पहनाती है और यही जनता समय आने पर दुत्कारती भी है. यह उन्हें समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार के एक मंत्री कहते हैं कि लालू जी का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. लोकसभा के स्पीकर को इलाज करा के लिए पत्र लिखेंगे. वह यह भूल गये कि उन्हीं का देन है कि वह यहां तक पहुंचे हैं. रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्ममेश्वर मुखिया की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मेरे शासनकाल में हत्या होती, तो यही लोग कहते कि लालू ने हत्या करा दी.

एकजुट होकर नीतीश को सत्ता से बेदखल करें : राबड़ी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि पूरा बिहार हमारा परिवार है. एकजुट होकर नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल कीजिए. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने दलित और पिछड़ों को बांटने का काम किया है.

लालू प्रसाद ने सात वर्ष तक इस सरकार के कारनामे को चुपचाप देखा है. अब वह चुप नहीं बैठेंगे. सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे. बिहार में सत्ता परिवर्तन जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य में घोटाला -ही- घोटाला है. सरकार जांच नहीं करा रही है. जितना विकास उनके कार्यकाल में हुआ, उतना कभी नहीं हुआ. गरीबों को न इंदिरा आवास मिल रहा है और न बिजली- पानी. राजधानी में लोग बिजली- पानी की किल्लत से त्रस्त हैं, तो पूरे बिहार का क्या हाल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें