डॉ डीवाई पाटिल स्कूल के बच्चों द्वारा तरुमित्र आश्रम में पर्यावरण प्रतिज्ञा का आयोजनडॉ डीवाई पाटिल स्कूल के लगभग 500 विद्यार्थियो ने सोमवार को पर्यावरण प्रतिज्ञा का आयोजन तरुमित्र में आश्रम में अपने शैक्षिक परिभ्रमण के दौरान किया. इस अवसर पर लगभग चार घंटे तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रतियोगिताओं का समन्वय था. विविध कार्यक्रमों द्वारा बच्चों को पृथ्वी की जैविक विविधता के बारे में बताया गया, जिसका प्रत्यक्ष अवलोकन बच्चों ने तरुमित्र बायोरिजर्व में किया. सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र था ‘बच्चों द्वारा सामूहिक पर्यावरण-प्रतिज्ञा’. इसमें डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा प्रदत्त अष्ट- बिन्दु पर्यावरण-प्रतिज्ञा का प्रयोग हुआ. इस प्रतिज्ञा द्वारा बच्चों ने धरती की हरीतिमा, जलराशि एवं वायु-तत्व को बचाये रखने का संकल्प लिया. इस शैक्षिक परिभ्रमण का दूसरा महत्वपूर्ण बिन्दु था, बच्चों के द्वारा एक-एक पौधा का अत्यल्प मूल्य पर क्रय किया जाना. बच्चों ने यह प्रतिज्ञा की कि प्रत्येक वर्ष वे न्यूनतम एक पौधा लगाएंगे और उसकी रक्षा और विकास भी सुनिश्चित करेंगे. समूह वार्ता में यह निकलकर आया कि कई बच्चों के घरों में पौधों का एक गमला तक नहीं है, ऐसे बच्चों के मन में पौधा लगाने के लिए अधिक उत्साह देखा गया.तरुमित्र के फादर तथा अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग की सराहना करनी होगी. उन्होंने कई प्रकार के ज्ञान- स्रोतों का भी आयोजन किया, जिससे बच्चों के पर्यावरण- ज्ञान में काफी अभिवृद्धि हुई. कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने एक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें पर्यावरण से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे गये. कई बच्चों ने बताया कि जितने प्रकार के पौधों से वे आज परिचित हुए, उतना उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. इस कार्यक्रम के आयोजन में मंजीत कुमार एवं अमृता वर्मा ने संयोजक की भूमिका निभाई. उनके सहयोग के लिए 22 शिक्षक एवं 16 शिक्षकेतर कर्मचारी साथ थे. प्राचार्या राधिका के का उत्साहपूर्ण सम्बोधन सराहनीय था. डॉ कलाम द्वारा प्रदत्त पर्यावरण प्रतिज्ञा- – मुझे ज्ञात है कि एक वृक्ष प्रतिवर्ष 20 केजी कार्बन डाइआक्साइड लेकर लगभग 14 केजी ऑक्सीजन प्रदान करता है. मैं जीवन में न्यूनतम दस वृक्षों को रोपित, पालित एवं रक्षित करूंगा तथा अपने मित्रो, परिवार के सदस्यों एवं संबंधियों से ऐसा ही करने को प्रेरित करूंगा. – मैं अपने घर में और आसपास में स्वच्छता बनाए रखूंगा एवं हानिरहित उत्पादों का उपयोग करूंगा. – पर्यावरण मित्रता विकसित करना मेरा उद्देश्य होगा. – मैं अपने कार्यों द्वारा पृथ्वी की जैव- विविधता अक्षुण्ण रखूंगा. – मैं प्राकृतिक स्रोतों जैसे- सोलर इनर्जी, विन्ड इनर्जी को वरीयता दूंगा. – मैं पर्यावरण रक्षा हेतु विभिन्न स्तरों पर जागरूकता अभियान चलाऊंगा. – मैं जल-रक्षण करूंगा. वर्षा के जल की रक्षा हेतु वाटर हारवेस्टिंग पर बल दूंगा.
BREAKING NEWS
डॉ डीवाई पाटिल स्कूल के बच्चों द्वारा तरुमत्रि आश्रम में पर्यावरण प्रतज्ञिा का आयोजन
डॉ डीवाई पाटिल स्कूल के बच्चों द्वारा तरुमित्र आश्रम में पर्यावरण प्रतिज्ञा का आयोजनडॉ डीवाई पाटिल स्कूल के लगभग 500 विद्यार्थियो ने सोमवार को पर्यावरण प्रतिज्ञा का आयोजन तरुमित्र में आश्रम में अपने शैक्षिक परिभ्रमण के दौरान किया. इस अवसर पर लगभग चार घंटे तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रतियोगिताओं का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement