28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुधवार से बढ़ेगी कनकनी

आज और कल मौसम रहेगा सामान्य, दो दिनों के बाद रात में ओस भी गिरेगी पटना : दो दिन बाद से दिन का तापमान गिरने लगेगा और लोगों को कनकनी के साथ ठंड लगेगी. इसके अलावा रात के तापमान में भी गिरावट होगी, जो दूसरे दिन सुबह में सूर्य निकलने के 20 मिनट बाद तक […]

आज और कल मौसम रहेगा सामान्य, दो दिनों के बाद रात में ओस भी गिरेगी

पटना : दो दिन बाद से दिन का तापमान गिरने लगेगा और लोगों को कनकनी के साथ ठंड लगेगी. इसके अलावा रात के तापमान में भी गिरावट होगी, जो दूसरे दिन सुबह में सूर्य निकलने के 20 मिनट बाद तक रहेगी.

दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश व जम्मू में बर्फबारी का असर बिहार पर बहुत नहीं पड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी सुबह में सूर्य निकलने के पहले कभी-कभी हल्का काेहरा हो सकता है, लेकिन यह एक लोकल बदलाव होगा, जो धूप निकलने के बाद तुरंत खत्म हो जायेगा. फिलहाल मंगलवार तक दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी, लेकिन देर शाम के बाद ठंड बढ़ने के साथ तापमान में गिरावट होगी.

बुधवार से दिन व रात के तापमान में गिरावट तो होगी ही, अधिकतम व न्यूनतम तापमान का अंतर भी घटेगा. इससे रात के साथ ही दिन में कनकनी लगेगी. वहीं दिन में ठंडी हवा लोगों को परेशान करेगी. मौसम इतना बदल जायेगा कि रात में बाहर निकलनेवालों को ओस से भीगना पड़ेगा.

धूप खिली तो कहा, थैंक गॉड

बच्चे स्कूल व घर में छह दिन पढ़ाई करने के बाद रविवार का इंतजार करते हैं. इसके लिए हर दिन मम्मी-पापा से प्लानिंग करते हैं कि इस संडे उनको कहां घूमने जाना है, लेकिन रविवार की सुबह में अचानक से घना कोहरा छा गया.

बच्चे परेशान हो गये और अभिभावकों को लगा कि अब उनको बाहर नहीं जाना पड़ेगा. कोहरा इतना बढ़ गया कि आठ-दस मीटर की दूरी पर भी कुछ स्पष्ट नहीं दिख रहा था. ऐसे में बच्चे टीवी पर कार्टून देखने में व्यस्त हो गये. लेकिन ग्यारह बजे के बाद दोबारा से मौसम ठीक हो गया.

धूप खिल गयी. इसके बाद तो बच्चों का मूड भी ठीक हो गया और वह प्लानिंग के मुताबिक मम्मी-पाप के साथ मस्ती करने भी निकले. रविवार को साढ़े तीन बजे तक धूप की गरमाहट लोग महसूस कर रहे थे. बाद में धूप में नमी आयी, लेकिन ठंड नहीं बढ़ने से लोग देर शाम तक पार्क में रहे. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

रुकी ट्रेनों की रफ्तार

दिल्ली और मुंबई आदि शहरों में ठंड के प्रकोप से पड़नेवाले कोहरे की वजह से ट्रेनें पांच से सात घंटे देरी से चल रही है. रविवार को कुहासे के साथ ही बक्सर में हुई ट्रेन दुर्घटना ने भी ट्रेनों के परिचालन पर लगाम लगा दी. बक्सर-मुगलसराय स्टेशन के पास गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के साथ हुई दुर्घटना के चलते दर्जनों ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित हुआ. अप और डाउन दोनों लाइनों में आने-जाने वाली ट्रेनें 12 से 14 घंटे देरी से रवाना हुई.

दिल्ली से आनेवाली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें लेट आयीं. खासकर दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों को परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. तीन घंटे तक तो पूरी तरह से ट्रेनों के पहिये थमे रहे, लेकिन बाद में तीसरी लाइन से ट्रेनों को धीरे-धीरे निकाला गया. वहीं, बदले मौसम व कोहरे की मार ने पटना-दिल्ली के बीच उड़ान भरने वाली विमानों पर भी असर डाला है. इसके चलते कई विमान रविवार को निर्धारित समय से लेट पहुंचे या उड़ान भरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें