Advertisement
कंट्रोल रूम बनेगा, बढ़ाये जायेंगे कर्मी
बार-बार मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद मंदिर प्रशासन ने लिया निर्णय पटना : महावीर मंदिर को बार-बार उड़ाने की धमकी मिलने से गंभीर हुए मंदिर प्रशासन ने परिसर में अलग से कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया है. कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे की मदद से मंदिर के अंदर व बाहर परिसर पर […]
बार-बार मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद मंदिर प्रशासन ने लिया निर्णय
पटना : महावीर मंदिर को बार-बार उड़ाने की धमकी मिलने से गंभीर हुए मंदिर प्रशासन ने परिसर में अलग से कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया है. कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे की मदद से मंदिर के अंदर व बाहर परिसर पर कड़ी नजर रखी जायेगी. तीनों शिफ्ट की पूरी लाइव रिकाॅर्डिंग रखी जायेगी.
इसके अलावा मुख्य द्वार पर एक सप्ताह के भीतर एक और मेटल जांच मशीन लगायी जायेगी. रविवार को हुई बैठक में मंदिर प्रशासन ने इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी कई निर्णय लिये हैं. कुछ निर्देश पुलिस की ओर से भी मंदिर प्रशासन को दिये हैं.
तीन शिफ्ट में स्टाफ करेंगे काम : मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए तीन शिफ्ट में कर्मचारी काम करेंगे. इसे लेकर कर्मचारियों की संख्या बढ़ायी गयी है. वे परिसर में घूम-घूम कर मॉनीटरिंग करेंगे और किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखने पर इसकी खबर कंट्रोल रूम को देंगे, ताकि कैमरे की नजर में वह व्यक्ति बना रहे.
जूता-चप्पल रखे जानेवाली जगह पर भी रहेगी नजर : मंदिर परिसर में जाने के पहले मुख्य द्वार की दोनों तरफ जूता-चप्प्ल का स्टॉल है.
वहां भक्त बैग के साथ खड़े रहते हैं. ऐसा कोई व्यक्ति या बैग कैमरे की नजर में आयेगा, जो काफी देर से एक ही जगह पर खड़ा है, तो उसकी तलाशी होगी. इसके लिए तुरंत पुलिस को खबर करने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर बाहर में बैनर भी लगाये जायेंगे कि किस तरह से लोग सतर्क रहें. साथ ही संदिग्ध या लावारिस वस्तु की जानकारी कंट्रोल रूम को दें.
बार-बार मिलनेवाली धमकी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बैठक की गयी, जिसमें कई निर्णय लिये गये. मुख्य गेट पर मेटल जांच मशीन की संख्या बढ़ाने पर सहमति बन गयी है. सीसीटीवी फुटेज को देखने के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां तीनों शिफ्ट में कर्मचारी रहेंगे.
आचार्य किशोर कुणाल, अध्यक्ष, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement