हार्डिंग रोड पर अब भी नहीं जल रही लाइट- नगर आयुक्त ने बुडको के एमडी को भेजा पत्र, कहा कई बल्ब है खराब संवाददाता, पटनानगर निगम क्षेत्र यानी राजधानी की प्रमुख सड़कों पर एक हजार एलइडी लाइटें लगाये जाने थे. एलइडी लाइट लगाने का कार्य बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅरपोरेशन (बुडको) को दी गयी थी. बुडको पिछले एक वर्ष से राजधानी की सड़कों पर लाइट लगा रहा है. इसके बावजूद अब तक 995 बल्ब ही लग सके है. कई सड़कों पर लाइट जल भी नहीं रही है. यह खुलासा नगर आयुक्त जय सिंह ने निरीक्षण के बाद किया है. नगर आयुक्त ने बुडको के एमडी को पत्र भेजा है, जिसमें कहा है कि आर ब्लॉक से विधानसभा की ओर जानेवाली सड़कों पर एलइडी लाइट लग चुकी है. लेकिन, जल नहीं रही है. निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त पश्चिम बोरिंग केनाल रोड, दारोगा राय पथ सहित कई जगह गये.
हार्डिंग रोड पर अब भी नहीं जल रही लाइट
हार्डिंग रोड पर अब भी नहीं जल रही लाइट- नगर आयुक्त ने बुडको के एमडी को भेजा पत्र, कहा कई बल्ब है खराब संवाददाता, पटनानगर निगम क्षेत्र यानी राजधानी की प्रमुख सड़कों पर एक हजार एलइडी लाइटें लगाये जाने थे. एलइडी लाइट लगाने का कार्य बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅरपोरेशन (बुडको) को दी गयी थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement