27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमश्निर रेलवे सेफ्टी आज से करेंगे दीघा रेल पुल का निरीक्षण

कमिश्नर रेलवे सेफ्टी आज से करेंगे दीघा रेल पुल का निरीक्षणसंवाददाता, पटनानवनिर्मित दीघा-सोनपुर गंगा रेल पुल पर परिचालन को हरी झंडी दिखाने के लिए कमिश्नर फॉर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) का निरीक्षण सोमवार से प्रारंभ हो जायेगा. सीआरएस पहले दिन 14 दिसंबर को दानापुर मंडल क्षेत्राधिकार में आने वाले दीघा पुल के हिस्से का जबकि जबकि […]

कमिश्नर रेलवे सेफ्टी आज से करेंगे दीघा रेल पुल का निरीक्षणसंवाददाता, पटनानवनिर्मित दीघा-सोनपुर गंगा रेल पुल पर परिचालन को हरी झंडी दिखाने के लिए कमिश्नर फॉर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) का निरीक्षण सोमवार से प्रारंभ हो जायेगा. सीआरएस पहले दिन 14 दिसंबर को दानापुर मंडल क्षेत्राधिकार में आने वाले दीघा पुल के हिस्से का जबकि जबकि 16 व 17 दिसंबर को सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार में आने वाले दीघा पुल के भाग का निरीक्षण करेंगे. उनका यह निरीक्षण संरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. सीआरएस की हरी झंडी मिलते ही पुल पर रेल परिचान प्रारंभ कराया जा सकता है.बिंद टोली अब भी रोड़ादीघा रेल पुल के फुल फ्लेज परिचालन में बिंद टोली अब भी रोड़ा बना हुआ है. हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद जिला प्रशासन के स्तर से उनका पुनर्वास नहीं कराया गया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक उनके लिए कुर्जी में दूसरी जगह देखी गयी है, जहां पर जल्द ही उनका पुनर्वास करा दिया जायेगा. बिंद टोली की जगह पर रेलवे को गाइड बांध का निर्माण कराना है.पाटलिपुत्र जंकशन पर अब भी पेंच पाटलिपुत्र जंकशन से परिचालन शुरू करने को लेकर अब भी पेंच फंसा हुआ है. जलालपुर सिटी के स्थानीय निवासियों की सड़क की मांग अब सुलझी भी नहीं है कि अब शबरी नगर के लोग क्रॉसिंग की मांग को लेकर ट्रैक पर उतर गये हैं. हालांकि रेलवे के स्तर पर उनको समझाने-बुझाने का काम किया जा रहा है. पाटलिपुत्र जंकशन का मामला सुलझने पर सोनपुर से आने वाली गाड़ियां दीघा पुल होते हुए सीधे पटना-मुगलसराय मेन लाइन पर आ सकेंगी.नोट : दोबारा पढ़ी गयी.\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें