पटना सिटी की खबरें एक अगहनी इतवार पर लगायी आस्था की डुबकी पटना सिटी. अगहनी इतवार पर सूर्य उपासना करनेवाले व्रतियों की भीड़ गंगा स्नान के लिए गंगा घाटों पर जुटी थी. व्रतियों ने गंगा स्नान के साथ सूर्य की पूजा-अर्चना की और अर्घ अर्पित किया. वैशाख शुक्ल पक्ष माह में व्रत का समापन होगा. छह माह के अनुष्ठान में व्रतियों ने पूजा-अर्चना के बाद चूड़ा व गुड़ का प्रसाद ग्रहण किया. शहीदी पर्व पर अखंड कीर्तन समागम / फोटोआज रखा जायेगा अखंड पाठ, कल रैन सवाई प्रतिनिधि, पटना सिटी सिख पंथ के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 340 वें शहीदी पर्व पर रविवार को अमृतसर से आये बीबी भूपेंदर कौर के नेतृत्व में ढाई हजार अखंड कीर्तनी जत्थों ने सुबह में चितकोहरा गुरुद्वारा व शाम को बाल लीला गुरुद्वारा में अखंड कीर्तन किया. सोमवार की सुबह अखंड कीर्तनी जत्था गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में अखंड कीर्तन करेगा. इसी दिन तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ शहीदी पर्व को ले रखा जायेगा. मंगलवार को तख्त साहिब में रैन सवाई कीर्तन होगा.तख्त साहिब पहुंचे अखंड कीर्तन जत्थों की सेवा में सरदार दर्शन सिंह, सरदार रणजीत सिंह व प्रेम सिंह समेत अन्य लोग लगे हैं. साथ ही प्रबंधक कमेटी की ओर से भी से सहयोग किया जा रहा है. तख्त साहिब का डोर मेटल डिडेक्टर मशीन खराब प्रतिनिधि,पटना सिटी सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पांच प्रमुख तख्तों में दूसरा बड़ा तख्त है. इस कारण देश -विदेश के सिखों का यह आस्था व श्रद्धा का केंद्र है. यहां सालों भर सिख संगतों के आने का सिलसिला बना रहता है. पटना पुलिस ने तख्त साहिब की सुरक्षा के लिए डोर मेटल डिडेक्टर मशीन प्रवेश द्वार पर लगाया है, जो खराब हो गयी है. हालांकि, तख्त साहिब की सुरक्षा में तैनात सैफ जवानों व पुलिसकर्मियों का कहना है कि मशीन की खराबी के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है. इसकी गड़बड़ी शीघ्र दूर करा दी जायेगी. बताते चलें कि दो दिनों पहले ही वरीय पुलिस अधीक्षक तख्त साहिब की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे. उन्होंने तख्त साहिब में जवानों की संख्या बढ़ाने की बात भी कही थी. हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन प्रबंधक कमेटी के साथ मिल कर तख्त साहिब में 16 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करा रहा है. साध संगतों के सहयोग से मनेगा 349 वां गुरु पर्व संगत में बंटा सेवा का कार्य, गुरु पर्व में स्टेशन व सड़कों पर मिले सुरक्षा साध संगत व प्रबंधक कमेटी की बैठक संपन्न प्रतिनिधि,पटना सिटी सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में रविवार को साध संगतों व प्रबंधक कमेटी के पदधारकों की बैठक हुई. इसमें 14 से 16 जनवरी तक तख्त साहिब में मनाये जानेवाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वें गुरु पर्व की तैयारियों पर चर्चा की गयी. बैठक में साध संगतों के बीच रिहाईशी, नगर कीर्तन, प्रभातफेरी व लंगर की सेवा संगत के बीच में बांटी गयी. बैठक में कार सेवा वाले संतों के प्रतिनिधि व प्रबंधक कमेटी के पदधारक भी उपस्थित थे. प्रबंधक कमेटी की कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंवलजीत कौर ने बताया कि साध संगतों के सहयोग से प्रबंधक कमेटी ने गुरु पर्व की तैयारी शुरू कर दी है. ट्रेनों का ठहराव हो व यात्री सुविधा मिले साध संगत व प्रबंधक कमेटी की आयोजित बैठक की प्रधानगी सरदार रवींदर पाल सिंह ने की. बैठक में उपस्थित संगतों ने पटना साहिब स्टेशन पर गुरु पर्व के दरम्यान राजधानी एक्सप्रेस को छोड़ सभी एक्सप्रेस व मेल गाड़ियों का ठहराव देने, प्लेटफॉर्म संख्या दो पर महिलाओं के लिए बाथरूम व शौचालय की व्यवस्था कराने, गुरु पर्व के दरम्यान तख्त साहिब के आसपास में स्थित विद्यालयों में ठहरनेवाली संगत के लिए बाथरूम का निर्माण सरकारी स्तर पर कराने, तख्त साहिब व ऐतिहासिक गुरुद्वारों के आसपास में स्ट्रीट लाइट लगवाने व जलजमाव नहीं हो यह सुनिश्चत करने समेत पुलिस- प्रशासनिक सहयोग लेने का सुझाव दिया गया. इसे अमल में लाने की बात प्रबंधक कमेटी के पदधारकों ने कही. बैठक में संगतों की छोटी-छोटी कमेटी गठित कर कार्य का दायित्व सौंपा गया, जो गुरु पर्व में कार्य का संचालन करेंगी. कौन-कौन हुए शामिल बैठक में प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंवलजीत कौर, शताब्दी गुरु पर्व के चेयरमैन व सदस्य गुरेंद्रपाल सिंह सिंह, गुरु नानक निष्काम जत्था के बाबा इंदरजीत सिंह, बाबा गुरु लोचन सिंह व डॉक्टर साहिब के साथ साध संगत में सरदार अमर सिंह, जगजोत सिंह सोही,जगजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह बग्गा, मनोहर सिंह बग्गा, तेजेंदर सिंह बग्गा, अमरजीत सिंह, प्रेम सिंह , अधीक्षक अवतार सिंह व दलजीत सिंह समेत काफी संख्या में संगत उपस्थित थी. महासचिव के अनुसार लंगर घर सेवा कमेटी, रिहायशी कमेटी व प्रबंधन कमेटी समेत अन्य कार्यों का बंटवारा किया गया है. मानस पाठ का समापनपटना सिटी. बाहरी बेगमपुर स्थित सती चौरा में पांच दिनों से चल रहे रामचरितमानस पाठ का समापन रविवार को हो गया. पाठ के समापन के बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन आरंभ हुआ. वैदिक पूजा-अर्चना के साथ आरंभ हुए अखंड कीर्तन समापन सोमवार को होगा.आयोजन को लेकर परमेश्वर मेहता, गौतम कुमार, उत्तम कुमार, सुनील कुमार, नवनीत कुमार व निशांत कुमार समेत अन्य सक्रिय हैं. एनएच व सेतु पर सरकते रहे वाहन प्रतिनिधि, पटना सिटी सोनपुर मेले को लेकर वाहनों का दबाव कायम रहने व कोहरे की वजह से टूट रही रफ्तार के कारण रविवार की सुबह दस बजे तक गांधी सेतु पर जाम की स्थिति बनी थी, जिसका असर एनएच पर भी दिख रहा था. स्थिति यह थी कि सुबह छह बजे तक एनएच पर जाम दीदारगंज से लेकर नंदलाल छपरा के बीच बनी थी. दरअसल कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार दम तोड़ रही थी. इधर, शनिवार की रात से ही महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों के सरकने का सिलसिला कायम था. दरअसल मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकालने की वजह से जाम की यह स्थिति बन रही थी. हालांकि, जाम से निबटने के लिए पुलिसकर्मियों की सक्रियता भी कायम थी. सेतु पर वन वे परिचालन स्थल पाया संख्या 46 से 36 के बीच में पटना से हाजीपुर जानेवाले लेन पर वाहनों का दबाव बना था. भारत जानो प्रांतीय प्रतियोगिता पटना सिटी. भारत विकास परिषद दक्षिण बिहार की ओर से रविवार को पहाड़ी स्थित नि:शक्त अस्पताल परिसर में प्रांतीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन परिषद के नि:शक्त सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल जैन ने किया. प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग से आठ-आठ विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का संचालन गुणानंद सदा ने किया, जबकि प्रतियोगिता के उद्देश्य पर शिव भगवान गुप्ता ने परिचय रखा. प्रतियोगिता में कनीय वर्ग से आरपीएस पब्लिक स्कूल, बिहारशरीफ को प्रथम, सिटी मांटेसरी, पटना सिटी को द्वितीय व सीनियर वर्ग में सिटी मांटेसरी को प्रथम व आरपीएस पब्लिक स्कूल को द्वितीय स्थान मिला. प्रतियोगिता में प्रथम आयी टीम आगरा में दो व तीन जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. कार्यक्रम में प्रो बासुकीनाथ झा, विवेक माथुर, उदय चंद गुप्ता, विजय अरोड़ा, अशोक गुप्ता, राजीव मोहन, राकेश, विक्रांत माथुर, अनुपमा, मनास चतुर्वेदी आदि शामिल हुए. मरीजों की नेत्र जांच पटना सिटी. गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में रोटरी पटना सिटी सम्राट द्वारा आयोजित मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर में आॅपरेशन करानेवाले मरीजों की नेत्र जांच रविवार को की गयी. चिकित्सक अभिषेक गोलवारा ने नवनीत बल्लभ की स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर में आॅपरेशन कराये मरीजों की जांच की. शिविर में अध्यक्ष बीएन कपूर, संजीव कुमार यादव, दिनेश भदानी, संजय सिन्हा, देवराज बल्लभ, प्रकाश कुमार, गोविंद चौधरी, विनय लांबा, राजेश दीवान, कुमुद रंजन आदि सक्रिय थे. 27 दिसंबर को पुन: मरीजों की जांच की जायेगी.
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक अगहनी इतवार पर लगायी आस्था की डुबकी पटना सिटी. अगहनी इतवार पर सूर्य उपासना करनेवाले व्रतियों की भीड़ गंगा स्नान के लिए गंगा घाटों पर जुटी थी. व्रतियों ने गंगा स्नान के साथ सूर्य की पूजा-अर्चना की और अर्घ अर्पित किया. वैशाख शुक्ल पक्ष माह में व्रत का समापन होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement