किलकारी के बच्चों को मिला तोहफालाइफ रिपोर्टर पटनाकिलकारी में कई बच्चे ऐसे हैं, जो दूर से आते हैं इसलिए उन्हें आने में परेशानी होती है. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए रविवार को किलकारी बिहार बाल भवन द्वारा दूर से आने वाले बच्चों के लिए बस सेवा आरंभ की गयी. कंकड़बाग बाइपास, दानापुर और पटना सिटी तीनों रूट में प्रत्येक रविवार के लिए बस सेवा शुरू की गयी है. यह पूरी तरह निशुल्क है. इस बस सेवा के शुरू होने से बच्चे काफी खुश दिखे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मिस इंडिया इंटरनेशनल सुप्रिया ऐमन मौजूद थीं, जिन्होंने बच्चों के बीच आ कर अपने बारे में कई तरह की बातें बतायी. यहां बच्चों ने भी कई तरह के सवाल पूछे. सुप्रिया ने सभी बच्चों के साथ अपने बचपन की यादों को ताजा किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को बताया कि आगे बढ़ने के लिए हौसला बुलंद रखना चाहिए. रास्तों में कई तरह की मुश्किलें सामने आती हैं, जिससे मुकाबला करना चाहिए. बस पर चढ़ी सुप्रियाकार्यक्रम में सुप्रिया किलकारी के बच्चों के साथ काफी खुश दिखी. वे कहती हैं कि किलकारी के बारे में काफी कुछ सुन रखा था. बहुत पहले किलकारी आना चाहती थी, लेकिन मौका नहीं मिला. इसलिए आ कर बहुत खुश हूं. यहां वे सभी बच्चों के साथ बस पर चढ़ीं. उन्होंने बच्चों के साथ पिली झंडी दिखाते हुए उद्घाटन किया. इस मौके पर संस्थान की डायरेक्टर ज्योति परिहार के साथ सभी मेंबर्स मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों के साथ मिल कर इस कार्यक्रम का पूरा लुत्फ उठाया.
BREAKING NEWS
किलकारी के बच्चों को मिला तोहफा
किलकारी के बच्चों को मिला तोहफालाइफ रिपोर्टर पटनाकिलकारी में कई बच्चे ऐसे हैं, जो दूर से आते हैं इसलिए उन्हें आने में परेशानी होती है. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए रविवार को किलकारी बिहार बाल भवन द्वारा दूर से आने वाले बच्चों के लिए बस सेवा आरंभ की गयी. कंकड़बाग बाइपास, दानापुर और पटना सिटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement