Advertisement
अंचल निरीक्षक को जान से मारने की मिली धमकी
कार्य का किया बहिष्कार बख्तियारपुर : अंचल निरीक्षक ललित प्रसाद राय को जान से मारने व निगरानी से ट्रैप करा देने की धमकी से गुस्साये अंचल व प्रखंडकर्मियों ने शनिवार को दिनभर कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया तथा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये. अंचल व प्रखंडकर्मियों द्वारा कार्य बहिष्कार करने से प्रखंड […]
कार्य का किया बहिष्कार
बख्तियारपुर : अंचल निरीक्षक ललित प्रसाद राय को जान से मारने व निगरानी से ट्रैप करा देने की धमकी से गुस्साये अंचल व प्रखंडकर्मियों ने शनिवार को दिनभर कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया तथा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये.
अंचल व प्रखंडकर्मियों द्वारा कार्य बहिष्कार करने से प्रखंड परिसर में दिनभर अफरा- तफरी की स्थिति बनी रही तथा जरूरतमंद लोग अपने-अपने कामों को लेकर दिनभर भटकते रहे
इस संबंध में राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक ललित प्रसाद राय ने बताया कि अंचलाधिकारी द्वारा अस्वीकृत किये गये दाखिल खारिज अभिलेख संख्या 488 व 489 को देदौर के पवन कुमार ने अंचल कार्यालय से गायब कर दिया, जिसकी शिकायत अंचलाधिकारी से की गयी. इसी को लेकर पवन कुमार ने शनिवार को पहले मोबाइल से और फिर बाद में अंचल निरीक्षक के कार्यालय में घुस कर जान से मारने की धमकी के साथ ही निगरानी से ट्रैप करा देने का भय दिखाया
इस कार्रवाई से अंचल व प्रखंडकर्मी उग्र हो उठे तथा कार्य का बहिष्कार करने के साथ ही प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये .
इस दौरान कर्मियों ने परिसर को दलालों से मुक्त कराने के साथ ही सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर नारे लगायेबाद में अंचल निरीक्षक द्वारा अंचलाधिकारी के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसे अंचलाधिकारी चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने अनुशंसा के साथ थाने भेज दिया .अंचलाधिकारी की अनुशंसा पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement