Advertisement
मनेर में अगलगी में पांच दुकानें जल कर राख
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के पड़ावपर स्थित रामनगीना सिंह स्मारक के निकट शुक्रवार की देर रात अगलगी में पांच दुकानें जल कर राख हो गयीं. इस घटना में लाखों की संपत्ति के नुकसान की आशंका है. जानकारी के अनुसार पड़ावपर रामनगीना सिंह स्मारक के पास कब्रिस्तान में स्थित पांच दुकानों में देर रात करीब […]
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के पड़ावपर स्थित रामनगीना सिंह स्मारक के निकट शुक्रवार की देर रात अगलगी में पांच दुकानें जल कर राख हो गयीं. इस घटना में लाखों की संपत्ति के नुकसान की आशंका है.
जानकारी के अनुसार पड़ावपर रामनगीना सिंह स्मारक के पास कब्रिस्तान में स्थित पांच दुकानों में देर रात करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी दुकानें पूरी तरह से जल कर राख हो गयी थीं. अगलगी में हाथीटोला गांव निवासी मिठाई दुकानदार अर्जुन साव, राधेश्याम सिंह, मनेर देवी चौरा निवासी फास्ट फूड दुकानदार अमरनाथ साव, पान दुकानदार साधु साव व अनिल कुमार की दुकानें जल कर राख गयीं. अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है़
इधर, लोजपा जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव व युवा नेता प्रशांत निराला ने मनेर सीओ से पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की़ दूसरी घटना, गोपालपुर गांव में हुई़ जहां खलिहान में धान के सैकड़ों बोझे जल कर राख हो गये. यह बोझे राजीव कुमार, नवीन कुमार उर्फ कक्कू के थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement