Advertisement
व्हाट्सएप पर बनेगा ग्रुप अफसर करेंगे मॉनीटरिंग
धान खरीद. डीएम ने जारी किया निर्देश डीएम ने की विकास योजनाओं को लेकर समन्वय बैठक पटना : पटना जिले में इस बार धान खरीद प्रक्रिया की मॉनीटरिंग व्हाट्सएप से होगी. आज से धान खरीद की शुरुआत हो जायेगी. इससे पहले सभी संबंधित पदाधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा, जिसमें सभी जुड़े रहेंगे और […]
धान खरीद. डीएम ने जारी किया निर्देश
डीएम ने की विकास योजनाओं को लेकर समन्वय बैठक
पटना : पटना जिले में इस बार धान खरीद प्रक्रिया की मॉनीटरिंग व्हाट्सएप से होगी. आज से धान खरीद की शुरुआत हो जायेगी. इससे पहले सभी संबंधित पदाधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा, जिसमें सभी जुड़े रहेंगे और समस्या का समाधान भी करेंगे.
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने विकास योजनाओं की समन्वय बैठक में धान खरीद को लेकर विशेष निर्देश जारी किया.
शनिवार को हुई बैठक में उन्होंने कहा कि रविवार को भी सभी सहकारी बैंक और प्रखंड कार्यालय खुले रहेंगे. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सभी पैक्सों को कैश क्रेडिट करा देंगे. उन्होंने कहा कि जो पैक्स धान लेने से इनकार की घोषणा कर चुका है, वहां अनुमंडल स्तरीय खरीद केंद्र पर धान लिया जायेगा.
चार बीडीओ का वेतन रोका
ओलावृष्टि अनुदान की उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं जमा करने के कारण डीएम ने चार बीडीओ का वेतन रोक दिया है. इसमें फुलवारी, मनेर, बिक्रम व बख्तियारपुर के बीडीओ है. सभी प्रखंडों के नोडल अधिकारी को सभी बिंदुओं पर अपने संबंधित प्रखंड के काम की समीक्षा करने को कहा गया. बैठक में डीडीसी अमरेंद्र कुमार के अलावा सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के नोडल अधिकारी व बीडीओ मौजूद थे.
क्या-क्या मिला निर्देश
– आरटीपीएस के एक्सपायरी आवेदन को लंबित नहीं रखा जाये.
– एसडीओ और डीसीएलआर सो मोटो अपील की सुनवाई करें.
– रोज आंकड़े को सिंक्रोनाइज नहीं होने पर बीडीओ व आइटी मैनेजर के वेतन की कटौती होगी.
– हर शनिवार को पेंशन से संबंधित स्वीकृत्यादेश का वितरण प्रखंड स्तर पर कैंप लगा कर होगा.
– अधूरे इंदिरा आवास के लाभुकों को बीडीओ देंगे नोटिस
– बीआरजीएफ के मामले को लंबित नहीं रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement