पटना : ठंड की दस्तक से ही रेलवे व एयर इंडिया ने अपनी कई ट्रेनों व फ्लाइट को रद्द कर दिया है. एक दिसंबस से यात्रियों को सफर करने में थोड़ी परेशानी हो सकती है. ट्रेन व फ्लाइट रद्द करने का करण कुहासा बताया जा रहा है.
एयर इंडिया ने अपनी दो फ्लाइट रद्द की है. वहीं, पटना से दिल्ली जानेवाली कई फ्लाइटों के समय में भी परिवर्तन किया गया है.
पटाखे से देंगे सिगनल: कुहासा बढ़ने के कारण रेल प्रशासन ट्रैकों पर पटाखे छोड़ कर ही ड्राइवर व गार्ड को सिगनल देगा. रेल प्रशासन ने कुहासे में परिचालन की समस्या से निबटने के लिए पूर्व मध्य रेल से खुलनेवाली तीन ट्रेनें रद्द कर दी हैं. साथ ही एक ट्रेन का आंशिक समापन, जबकि एक का रूट परिवर्तित किया गया है.
फिर घंटों लेट होंगी गाड़ियां: कुहासे के चलते गाड़ियों की स्पीड घट कर 20 किमी प्रति घंटा हो जाती है. इसकी वजह से आठ घंटे का सफर तय करने में ट्रेन को 15 से 16 घंटे लगते हैं.
रेल अधिकारियों के मुताबिक कुहासे में ट्रेनों को सामान्य स्पीड में चलाने के लिए आधुनिक प्रणाली बनायी गयी है. मगर यह काफी महंगी है. यह प्रणाली एक-दो मंडल में ही उपयोग होती है. पूर्व मध्य रेल में इसे लागू नहीं किया जा सका है.