Advertisement
पीएमसीएच में अवैध एंबुलेंस से कर रहे दलाली
पटना : पीएमसीएच में इन दिनों अवैध एंबुलेंस का बोलबाला चल रहा है. एंबुलेंस के ड्राइवर वाहन परिसर में पार्क कर मरीजों को तलाशते रहते हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब पीएमसीएच के प्रिंसिपल डाॅ एसएन सिन्हा ने सात एंबुलेंसों को पकड़ा. इस दौरान उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया. हालांकि बाद में उन्हें […]
पटना : पीएमसीएच में इन दिनों अवैध एंबुलेंस का बोलबाला चल रहा है. एंबुलेंस के ड्राइवर वाहन परिसर में पार्क कर मरीजों को तलाशते रहते हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब पीएमसीएच के प्रिंसिपल डाॅ एसएन सिन्हा ने सात एंबुलेंसों को पकड़ा. इस दौरान उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.प्रिंसिपल ने बताया कि बिना अनुमति के पीएमसीएच परिसर में कोई भी एंबुलेंस की इंट्री अवैध मानी जाती है.
उन्हें शिकायत मिली कि एंबुलेंस के ड्राइवर व उनके साथी परिसर में मरीजों को घेर खुद के एंबुलेंस से चलने का दबाव बनाते हैं. सरकारी एंबुलेंस से कम कीमत पर चलने की बात कह भोले-भाले मरीजों से ठगी करते हैं. इस पर वे परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे और चेतावनी देकर उनको परिसर से बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement