Advertisement
प्रेमी संग मिल पति की हत्या
अवैध संबंध का विरोध करना पति को महंगा पड़ा पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी फरार फतुहा : थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव में पति को अपनी पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करना महंगा पड़ा और इसकी कीमत उसे अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी. पत्नी और उसके कथित प्रेमी ने पति की गला दबा कर हत्या […]
अवैध संबंध का विरोध करना पति को महंगा पड़ा
पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी फरार
फतुहा : थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव में पति को अपनी पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करना महंगा पड़ा और इसकी कीमत उसे अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी. पत्नी और उसके कथित प्रेमी ने पति की गला दबा कर हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रेमी भागने में सफल रहा़
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी भुनेश्वर राय का पुत्र विश्वनाथ प्रसाद (35 वर्ष) की पत्नी रिंकू देवी का गांव के ही युवक लड्डू राय से प्रेम-प्रसंग महीनों से चल रहा था़ जब यह जानकारी पति विश्वनाथ प्रसाद को हुई, तो उन्होंने इसका विरोध किया़ इसे लेकर वह पत्नी के साथ मारपीट भी करता था.
गुरुवार की रात भी इसी बात को लेकर पति–पत्नी में झगड़ा हुआ. इसके बाद विश्वनाथ ने अपनी पत्नी रिंकू के साथ मारपीट की, रिंकू ने अपने प्रेमी लड्डू को बुला कर विश्वनाथ की गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए विश्वनाथ के गरदन में रस्सी बांध कर पंखे से लटका दिया.
मृतक के छोटे बेटे ने
खोली पोल
ग्रामीणों ने कुछ हद तक तो इसे आत्महत्या ही समझ लिया था, लेकिन मृतक के छोटे बेटे रजनीश कुमार (10 वर्ष) ने अपनी मां और उसके प्रेमी लड्डू की पोल उस समय खोल दी जब पुलिस ने उससे अकेले में पूछताछ की.
उसने बताया कि पिताजी का गला लड्डू गला दबा रहा था और मां उनके शरीर को दबाये हुए थी़ फिर उन दोनों ने मिल कर पिताजी के गले में रस्सी डाल कर पंखे में टांग दिया.
बच्चे द्वारा घटना की जानकारी देने के बाद उसके दादा भुनेश्वर राय ने श्नी बहु रिंकू देवी एवं उसके प्रेमी लड्डू राय को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिंकू देवी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement