35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान खाली कराने के विरोध में सड़क पर उतरे दुकानदार

दुकान खाली कराने के विरोध में सड़क पर उतरे दुकानदारसंवाददाता, पटना हाइकोर्ट के आदेश से खेतान मार्केट के समीप दुकानों को खाली कराने के विराेध में दुकानदार व स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और सड़क जाम कर दिया. भीड़-भाड़ भरी सड़क को दोपहर अचानक जाम कर दिये जाने से उस इलाके में यातायात बाधित […]

दुकान खाली कराने के विरोध में सड़क पर उतरे दुकानदारसंवाददाता, पटना हाइकोर्ट के आदेश से खेतान मार्केट के समीप दुकानों को खाली कराने के विराेध में दुकानदार व स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और सड़क जाम कर दिया. भीड़-भाड़ भरी सड़क को दोपहर अचानक जाम कर दिये जाने से उस इलाके में यातायात बाधित हो गयी. उन लोगों का कहना था कि बगैर नोटिस पटना पुलिस ने तोड़-फोड़ तक की कार्रवाई की है, जो गलत है. करीब दो घंटे तक लोग सड़क पर जमे रहे और फिर पुलिस प्रशासन ने समझाया तो हटे. हालांकि इसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी और यातायात सामान्य करने में भी पुलिस बल को पसीने छूट गये. प्रशासन ने आज भी हटाया अतिक्रमणदूसरी ओर प्रशासन ने शुक्रवार को भी हथुआ मार्केट से अतिक्रमण हटाया. व्यवहार न्यायालय के आदेश से प्रशासनिक टीम ने दुकानों और आवासीय परिसर को भी खाली कराया. विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी दुर्गादत्त झा ने बताया कि सुबह में दस बजे के आसपास कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. उन्हें समझा-बुझा कर हटाया गया और बाद में अतिक्रमण हटाने का काम शाम तक चला. कोर्ट के आदेश पर हो रही कार्रवाईमालूम हो कि बाकरगंज रोड, भंवर पोखर में 43 कट्ठा 7 धूर जमीन है, जिसके कुछ हिस्से पर अतिक्रमण है. व्यवहार न्यायालय ने आदेश दिया है कि उस अतिक्रमण को खत्म किया जाये. इसमें प्रभावित पक्ष हाइकोर्ट भी गया था, जहां स्टे हो गया था. हाइकोर्ट के पुन: आदेश के बाद उस आदेश का पालन शुरू हुआ है. दखल दिहानी के लिए कोर्ट ने प्रशासन और पुलिस से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया था. प्लाट नंबर- 866, 261 के होल्डिंग नंबर- 314, 232, 154, 315, 233 और 154 पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार से प्रशासनिक टीम काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें