धनीचक गांव में छापेमारी, गांजा के हजारों पौधे बरामद एक करोड़ के हैं पौधेप्रतिनिधि, मसौढ़ी एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में मसौढ़ी व भगवानगंज थानों की पुलिस ने शुक्रवार की शाम मसौढ़ी थाना के धनीचक गांव में छापेमारी कर गांजा के हजारों पौधे बरामद किये. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ में आंकी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक पौधों काटना जारी था़ जानकारी के मुताबिक एसएसपी मनु महाराज को सूचना मिली कि धनीचक गांव में व्यापक पैमाने पर गांजे के पौधे लगे हुए हैं. आंगन व उसके पिछवाड़े में हो रही थी खेतीएसएसपी ने मसौढ़ी डीएसपी सुरेंद्र कुमार पंजियार के नेतृत्व में मसौढी थानाध्यक्ष अरुण कुमार अकेला, पुलिस इंसपेक्टर भूदेव दास व भगवानगंज पुलिस की टीम गठित कर धनीचक में छापेमारी का निर्देश दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पूरे गांव को घेर लिया और छापेमारी में जुट गयी़ पुलिस यह देख चकित रह गई कि कुछ घरों को छोड़ कर अधिकतर घरों के आंगन व उसके पिछवाड़े में डीहपर व अरहर की फसल के बीच गांजे की खेती हो रही थी. गांव के सभी पुरुष सदस्य घर छोड़ कर फरारइधर, पुलिस के आने की भनक पाते ही गांव के सभी पुरुष सदस्य घर छोड़ भाग निकले़ पुलिस के मुताबिक बरामद गांजे के पौधों की कीमत अंरतराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ बतायी जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को चिह्नित उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ समाचार लिखे जाने तक गांजे के पौधों को काटने का काम जारी था़छापेमारी से मची अफरा- तफरी पुलिस की छापेमारी से धनीचक गांव में अफरा -तफरी मच गयी. पुलिस के आने की भनक पाते ही गिरफ्तारी से बचने के लिए गांव के मर्द अपने-अपने घरों को छोड़ कर भाग निकले़ वहीं, इससे बचने के लिए कई घरों की महिलाएं अपने घरों के आंगन व पिछवाड़े में लगे गांजे के पौधों को काट दूसरे के घरों व सड़क पर फेंक रही थीं. इससे गांजा के पौधे नहीं लगानेवाले घरों की महिलाएं उनसे उलझ रही थीं.धनीचक गांव के अधिकतर घरों में लगे थे 30 से 50 पौधे धनीचक गांव के जिन घरों में गांजे के पौधे लगे थे वहां से 30 से 50 पौधे बरामद किये गये हैं. बताया जाता है कि एक पौधे से 25 से 40 हजार का गांजा निकाला जाता है. कुछ महिलाएं खुश थीं, कई के चेहरे पर था शिकन छापेमारी से धनीचक बहुत महिलाएं खुश थीं. इनका कहना था कि गांजा की उपज के कारण उनके घरों के मर्द दिन- रात गांजा पीकर अर्धबेहोश रहते हैं और काम करने नहीं जाते . इधर, छापेमारी से कुछ घरों की महिलाओं के चेहरे पर मायूसी थी. ऐसी महिलाओं का कहना था कि उनके जीविकोपार्जन का यह एकमात्र साधन यही था. कुछ ऐसी भी महिलाएं थीं जो बता रही थीं कि उनकी पुत्री की शादी गांजे के पौधों को बेच कर होनी थी. अब वे कैसे अपनी पुत्री की शादी कर पायेंगी.
BREAKING NEWS
धनीचक गांव में छापेमारी, गांजा के हजारों पौधे बरामद
धनीचक गांव में छापेमारी, गांजा के हजारों पौधे बरामद एक करोड़ के हैं पौधेप्रतिनिधि, मसौढ़ी एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में मसौढ़ी व भगवानगंज थानों की पुलिस ने शुक्रवार की शाम मसौढ़ी थाना के धनीचक गांव में छापेमारी कर गांजा के हजारों पौधे बरामद किये. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement