शराब से टूट गयी बेटी की शादी, चली गयी पत्नीसंवाददाता, पटना शराब भले कुछ लोग शौक से पीना शुरू करते हों, लेकिन कई बार यही शराब जिंदगी के ऐसे राह पर लाकर खड़ा कर देती है, जहां आप कुछ करने लायक नहीं बचते. आज हम ऐसे ही एक शख्स के बारे में जानेंगे, जिसकी बेटी की शादी बस उसके शराब पीने के कारण नहीं हुई. बेटी नाराज हो घर छोड़ कर चली गयी. बाद में उसे पश्चाताप तो हुआ, लेकिन तब तक समय निकल चुका था. वह बेटी को मनाने की कोशिश आज भी कर रहा है, पर बेटी वापस नहीं आयी. मारपीट के कारण पत्नी भी उसे छोड़ चुकी है. अब वह शराब छोड़ना चाहता है और इसके लिए अपना इलाज दिशा नशा विमुक्ति केंद्र में करवा रहा है, शराब पीने के कारण नहीं कर पाया बेटी का विवाहशराब भले लोगों को दूसरों की नजर में गिरा देती है. समाज में बेइज्जत करा देती है. लेकिन मैं तो शराब पीने के कारण परिवार में भी सभी के तिरस्कार को झेल रहा हूं. अब तो मैं खुद से ही नजर नहीं मिला पा रहा हूं. बेटी की प्यारी-सी मुस्कान मुझे शर्म महसूस कराती है. बचपन से ही बेटी की शादी का बहुत शौक है. काफी सपने संजोये. बेटी बड़ी हुई, आज वह बैंक में नौकरी कर रही है. मुझे लगभग दस सालों से शराब पीने की आदत लग गयी. बेटी और घर वाले हमेशा शराब पीने से मना करते थे, लेकिन मैं जबरदस्ती सबसे छुपा कर शराब पीता था. बेटी को एक लड़का पसंद आ गया था. उसने हमें बताया कि लड़के के परिवार वाले हमलोगों से मिलने आये हैं. शादी की तारीख भी तय होती उसी दिन. सुबह से ही लड़के वालों के आने की तैयारी चल रही थी. सभी लोग मुझे शराब नहीं पीने की नसीहत भी दे रहे थे, लेकिन मैं अपने आदत से लाचार. सो, मैंने शाम होने से पहले ही शराब पी ली. जब लड़के वाले आये तो मैं शराब पीकर घर में घुसा और अनाप-शनाप बोलने लगा. मैं इतने नशे में था कि लड़के ने जो प्रणाम किया उसे आशीर्वाद तक नहीं दे पाया. सभी बहुत नाराज हुए. बेटी ने मेरे शराब पीने की आदत के बारे में लड़के को नहीं बताया था. इस कारण लड़का बहुत नाराज हो गया. सभी चले गये, शादी टूट गयी. जब मुझे होश आया तो मैं सभी से माफी मांगा, लेकिन किसी ने मुझे माफ नहीं किया. इसके बाद बेटी घर छोड़ कर चली गयी. इससे नाराज पत्नी ने भी मुझे छोड़ दिया. मेरी इकलौती बेटी की शादी मै नहीं कर पाया. आज भी वह कुंवारी है. अब मैं शराब को छोड़ना चाहता हूं और इस कारण इलाज करवा रहा हूं. मेरे इस इलाज करवाने के बाद बेटी अब मुझसे मिलने आती है, इससे मेरा हौसला बढ़ गया है.- साकेत मिश्रा, बदला हुआ नामकोटशराब का नशा बहुत ही खराब होता है, इंसान जब छोड़ना चाहता है तो बहुत ही मुश्किल से यह छूटता है, लेकिन जब इसके नुकसान होने के बारे में पता चलता है और दिल में इसके लिए दुख होता है तो शराब छोड़ना और आसान हो जाता है, ऐसे में मरीज को लगता है कि किसी भी हालत में शराब छोडना चाहिए. – राखी, दिशा नशा विमुक्ति केंद्र\\\\B
BREAKING NEWS
शराब से टूट गयी बेटी की शादी, चली गयी पत्नी
शराब से टूट गयी बेटी की शादी, चली गयी पत्नीसंवाददाता, पटना शराब भले कुछ लोग शौक से पीना शुरू करते हों, लेकिन कई बार यही शराब जिंदगी के ऐसे राह पर लाकर खड़ा कर देती है, जहां आप कुछ करने लायक नहीं बचते. आज हम ऐसे ही एक शख्स के बारे में जानेंगे, जिसकी बेटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement