27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियम तोड़ा, तो वरदी पर भी लगाया जुर्माना

जांच अभियान. राहगीर व बाइकर्स ही नहीं, ट्रैिफक रूल तोड़नेवाले पुलिसकर्मियों पर भी डीआइजी की नजर पटना : शहर के सीसीटीवी कैमरे अब डीआइजी कार्यालय से भी कनेक्ट हो गये हैं. पहले दिन डीआइजी शालीन ने स्क्रीन पर वाहन चेकिंग का जायजा लिया. उन्होंने पूरे दिन चले अभियान का वायरलेस सेट से रिपोर्ट ली और […]

जांच अभियान. राहगीर व बाइकर्स ही नहीं, ट्रैिफक रूल तोड़नेवाले पुलिसकर्मियों पर भी डीआइजी की नजर
पटना : शहर के सीसीटीवी कैमरे अब डीआइजी कार्यालय से भी कनेक्ट हो गये हैं. पहले दिन डीआइजी शालीन ने स्क्रीन पर वाहन चेकिंग का जायजा लिया. उन्होंने पूरे दिन चले अभियान का वायरलेस सेट से रिपोर्ट ली और खुद फुटेज देख कर थानेदार का क्लास लगाया.
इसमें दिन में करीब 2.20 बजे पीरबहोर थाने के सामने वाहन चेकिंग नहीं होने पर डीआइजी ने मैसेज पास किया और कारण पूछा. इस पर तत्काल असर दिखा और दोनों फ्लैंक में चेकिंग शुरू हो गयी.
10 मिनट के फुटेज में दिखा कि ट्रिपल लोडिंग जा रहे बाइक सवार को पुलिस कर्मी ने रोका और छोड़ दिया. इस पर डीआइजी ने सवाल-जवाब किया. इस पर वायरलेस सेट पर जवाब मिला कि वाहन सवारों का कारगिल चौक पर चालान हो चुका था. चालान परची देख कर उन्हें जाने दिया गया है.
इसी तरह उन्होंने भिखना पहाड़ी, इनकम टैक्स, हड़ताली मोड़ का जायजा लिया. डीआइजी ने दो घंटे में वायरलेस सेट पर जुर्माने की स्थिति पूछी. इस पर बताया गया कि डाकबंगला चौराहे व हड़ताली मोड़ पर पर 25 गाड़ियों से 2500 जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि चेकिंग में लापरवाही बरतने पर थानेदार को हटा दिया जायेगा.
कुल 10 पुलिसकर्मियों का कटा चालान
डीआइजी शालीन की सख्ती का असर शहर के चौक-चौराहों पर दिखने लगा है. डाकबंगला चौराहे पर ट्रैफिक के जवानों ने बाइक से जा रहे दारोगा तिवारी और दो सिपाहियों को बिना हेलमेट पकड़ा. दोनों वरदी में थे और हेलमेट नहीं लगाये थे. इस पर उनका चालान काटा गया.
सूत्रों के अनुसार गुरुवार को कुल 10 पुलिसकर्मियों का चालान काटा गया.पुअर थानेदारों को फटकार, बेहतर को शाबासी : गुरुवार की सुबह समीक्षा के बाद जिन थानेदारों का प्रदर्शन पुअर रहा, उन्हें फटकार मिली. इनमें पीरबहोर, राजीव नगर, पत्रकार नगर, परसा बाजार, पाटलिपुत्रा, शास्त्री नगर, एसकेपुरी, खगौल, कदमकुआं, कोतवाली शामिल हैं. वहीं बेहतर काम के लिए दानापुर, गांधी मैदान, एयरपोर्ट, सचिवालय, रूपसपुर, जक्कनपुर थानों को शाबासी मिली.
देर रात भी हुई जांच
पटना. शहर में रात दस बजे के बाद वाहन चेकिंग अभियान चला. इस दौरान कई प्वाइंट पर डीएसपी व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग की गयी. पुलिस बल देर रात तक सड़कों पर डटे रहे. अचानक ही साढ़े नौ बजे एसएसपी मनु महाराज ने वायरलेस पर तमाम डीएसपी व थानाध्यक्षों को वाहन चेकिंग का निर्देश दिया. क्विक मोबाइल ने शराब दुकानों की भी चेकिंग की.
आज से चलेगा डीटीओ का डंडा, विभाग ने की तैयारी
चलाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह, विभागीय आदेश का इंतजार
पटना : ऑटो, बाइक समेत बड़ी व छोटी गाड़ियों के चालकों का लाइसेंस के साथ प्रदूषण व गाड़ी की फिटनेस जांच की जायेगी. शुक्रवार से यह अभियान पूरे जिले में चलेगा और इसके लिए माेबाइल टीम व एमवीआर को निर्देश दे दिया गया है.
यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले सभी चालकों पर डीटीओ का डंडा चलेगा. दूसरी ओर लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान भी चलाया जायेगा, जिसके लिए महज विभागीय आदेश का इंतजार है. पटना डीटीओ सुरेंद्र झा ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर गाड़ी चलानेवालों से जुर्माना वसूला जायेगा. शुक्रवार से जांच के लिए सभी मोबाइल टीम को कहा गया है.
सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाने की तैयारी भी शुरू हो गयी है. जांच के दौरान दो अधिकारी के साथ पुलिस बल रहेंगे. पेपर में कमी रहने पर उनसे जुर्माना वसूला जायेगा. माेबाइल टीम हाइवे से लेकर राजधानी की सड़कों पर तैनात रहेंगे. प्रदूषण का प्रमाणपत्र हर गाड़ी के लिए अनिवार्य है. जिनके पास नहीं होगा, उनको तुरंत एक हजार का दंड देना होगा.
इन इलाकों में रहेंगी टीमें
गांधी मैदान, जेडी वीमेंस, गोलघर, बोरिंग रोड व बारिंग कैनाल रोड, वीमेंस कॉलेज के पहले, इनकम टैक्स, स्टेशन रोड, पुराना व नया दोनों बाइपास, ट्रांसपोर्ट नगर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें