18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो नकारात्मक सोच से बढ़ी महिला हिंसा पटना सिटी. समाज में जागरूकता की कमी व नकारात्मक सोच की वजह से महिला हिंसा में बढ़ोतरी हो रही है. यह बात हाजीगंज में एक्शन एड के सहयोग से विकलांग अधिकार मंच की ओर से आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने कही. उद्घाटन अधिवक्ता श्रुति […]

पटना सिटी की खबरें दो नकारात्मक सोच से बढ़ी महिला हिंसा पटना सिटी. समाज में जागरूकता की कमी व नकारात्मक सोच की वजह से महिला हिंसा में बढ़ोतरी हो रही है. यह बात हाजीगंज में एक्शन एड के सहयोग से विकलांग अधिकार मंच की ओर से आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने कही. उद्घाटन अधिवक्ता श्रुति सिंह ने किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष कुमारी वैष्णवी ने की. बेटी जिंदाबाद अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में खुशबू कुमारी, निशि गिरि, त्रिलोकीनाथ शुक्ला, इंदु देवी, ममता भारती, पूजा कुमारी, डॉली मिश्र, डॉ राजीव गंगौल, प्रेम किशोर आदि ने अपनी बातों को रखा. इसमें लिंग आधारित गर्भपात में कमी के लिए बने कानून को धरातल पर लाने व नि:शक्तों के लिए वन स्टॉप क्रॉसिंग सेंटर बनाने समेत अन्य पहलुओं पर विचार रखे. संगोष्ठी में राधिका कुमारी, शोभा देवी, गुड़िया कुमारी व आभा देवी की समस्या पर कानूनी सलाह दी गयी. कार्यक्रम का संचालन सचिव दीपक कुमार व धन्यवाद ज्ञापन आदर्श कुमार पाठक ने किया. 16 को साइकिल मार्च निकाला जायेगा. राजद का सदस्यता अभियानपटना सिटी. शहीद भगत सिंह चौक पर युवा राजद की ओर से गुरुवार को शिविर लगा सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें 1305 लोगों को सदस्य बनाया गया. अभियान की अध्यक्षता राजद नेता व पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता ने की. इस मौके पर पार्षद बलराम चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, मो जावेद, विनोद यादव, पंकज कुमार, दिलीप मिश्र, मुकेश चंद्रवंशी, पप्पू यादव, अजीत कुशवाहा आदि उपस्थित थे. सभा में दी राजद नेता को श्रद्धांजलि पटना सिटी. समावादी विचारधारा के अनुयायी व राजद नेता धर्मनाथ साह के निधन पर चौकशिकारपुर सामुदायिक भवन में शोकसभा हुई. इसकी अध्यक्षता राजद नेता संतोष मेहता ने की. सभा में राजद अकलियत के प्रधान महासचिव मो जावेद, पार्षद बलराम चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, विनोद यादव, मेराज जेया, हेदायत अहमद, कलीमउद्दीन आदि ने दुख जताया .आयोग खुद ले संज्ञान पटना सिटी. विश्व मानवाधिकार दिवस पर गुरुवार को मंगल तालाब में संगोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता जयकृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी ने की. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता हितैषी पुस्तकालय के पुस्तकालध्यक्ष विवेक कुमार सिन्हा ने कहा कि मानवाधिकार आयोग को और मजबूत व सशक्त बनाया जाये. आयोग गरीब, अल्पसंख्यक व महिलाओं पर हो रहे अत्यचार के मामले में स्वयं संज्ञान ले. संगोष्ठी में विकास अग्रहरि व राजेश चंद्रवंशी ने भी अपने विचार रखे. मौके पर रवि, सुनील, विनय, खुशबू, रूचि, नकुल आदि उपस्थित थे. दवा गोदाम के गार्ड की गला दबा कर हत्या पुलिस जुटी छानबीन में, दूसरे गार्ड पर साजिश का आरोप प्रतिनिधि, पटना सिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र में जीरो माइल के समीप महात्मा गांधी सेतु रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में दवा गोदाम से पुलिस ने गुरुवार की सुबह गार्ड का शव बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि बीते बुधवार की रात बदमाशों ने उसकी गला दबा हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में गोदाम के दूसरे गार्ड गुड्डू पर शक जाहिर करते हुए मृतक के बेटे ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में जांच -पड़ताल चल रही है. बंधे थे हाथ-पांव, शरीर पर थे जख्म थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के चकबैरिया गांव निवासी 60 वर्षीय कृष्णा प्रसाद इफका कंपनी के दवा गोदाम में गार्ड का काम कर रहा था. गोदाम के ऊपर में भी दूसरी दवा कंपनी का गोदाम है. गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दवा कंपनी के गार्ड का शव पड़ा है़ मृतक के हाथ-पांव बंधे हैं और मुंह में कपड़ा ठुसा हुआ है. शरीर पर भी खरोंच के भी निशान हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पांच वर्षों से कर रहा था कार्य बेटे संतोष व पत्नी गीता देवी ने बताया कि जिस गोदाम में कृष्णा प्रसाद काम करते थे, उसी गोदाम के ऊपर में स्थित दूसरे गोदाम के लोगों ने सूचना दी कि उनका शव पड़ा है. पुत्र के अनुसार पिता कृष्णा प्रसाद लगभग पांच वर्षों से भी अधिक समय से कंपनी के गोदाम में कार्य कर रहे थे. लगभग छह माह पहले आये गुड्डू नामक गार्ड द्वारा ड्यूटी ढंग से नहीं किये जाने की स्थिति में पिताजी से तकरार होती थी, जिसकी शिकायत मालिक से भी पिताजी ने की थी. मालिक ने गुड्डू को डांटा था, ऐसे में उसी ने घटना को अंजाम दिया होगा. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष के अनुसार गुड्डू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन की जा रही है. अज्ञात शव बरामदपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप गुरुवार की सुबह पुलिस ने सड़क किनारे से अज्ञात का शव बरामद किया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 40-45 साल के अधेड़ व्यक्ति का शव है. ऐसा प्रतीक होता है कि ठंड लगने से उसकी मौत हुई है. विद्यार्थियों में बंटी छात्रवृत्ति की राशि पटना सिटी. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधा छात्रवृत्ति योजना की राशि का वितरण गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में शिविर लगा कर किया गया. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के बीच में छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याण पदाधिकारी सर्वाणीधर ने की. संचालन सत्येंद्र कुमार वर्मा ने किया. कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत 42 लाख 90 हजार की राशि 15 विद्यालय के 449 छात्र-छात्राओं के बीच बांटी गयी. योजना के तहत मैट्रिक प्रथम श्रेणी में उर्त्तीण विद्यार्थियों को दस हजार के हिसाब से राशि देनी है.बिंदी व्यापारी से लूट में दो गिरफ्तार, तीन फरारलोडेड हथियार व 17 हजार रुपये बरामद प्रतिनिधि, पटना सिटी चौक थाना के गुरु गोविंद सिंह पथ में मंगल तालाब के समीप सात दिसंबर की शाम ऑटो सवार दिल्ली के बिंदी व्यापारी राकेश कुमार से हुई तीन लाख 35 हजार रुपये की लूट के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. गुरुवार को एसएसपी मनु महाराज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लूट की साजिश रचनेवाले चिंटू व लूट की घटना को अंजाम देनेवाले रॉकी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में राहुल, रवि व सन्नी तीनों फरार हैं. एसएसपी के अनुसार थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस टीम इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि लंगूर गली मेें हुई लूट में कहीं इन लोगों की संलिप्तता तो नहीं है़ एसएसपी ने भी पीड़ित से पूछताछ की.मिला लोडेड हथियार, बाइक बरामद एसएसपी ने बताया कि चिंटू ने ही व्यापारी की पहचान करायी थी़ इसके बाद रॉकी ने साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार रॉकी व चिंटू के पास से लोडेड पिस्तौल, लूट में उपयोग की गयी बाइक व 120 ग्राम गांजे के साथ पुलिस ने व्यापारी से लूटे गये बैग को बरामद किया है. बरामद बैग में रेल टिकट व बिंदी समेत अन्य सामान मिले हैं. रॉकी ने पुलिस को बताया कि लूट के हिस्से में 72 हजार रुपये की बात सामने आयी थी, जिसमें उसे महज 20 हजार रुपये मिले थे़ मिले रुपये में तीन हजार का उसने मोबाइल खरीदा है. 17 हजार रुपये पुलिस टीम ने बरामद किया है. डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि फिलहाल पुलिस टीम इस मामले में फरार तीन अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. क्या है मामलाबताते चलें कि मच्छरहट्टा मंडी में तीन लाख 35 हजार रुपये तगादा में वसूल कर बिंदी व्यापारी राकेश कुमार पटना जंकशन जाने को ऑटो पर सवार हुआ था.इसी दरम्यान मंगल तालाब के पास बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था़पंजीयन काउंटर पर हंगामा पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर गुरुवार को लिंक फेल रहने की स्थिति में सुबह दस बजे तक पंजीयन कार्य आरंभ नहीं हो सका. इस कारण उपचार कराने आये मरीजों व परिजनों ने हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख काउंटर पर सुरक्षा प्रहरी ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो परिजन उनसे भी उलझ गये. हालांकि, बाद में लिंक आने पर नये-पुराने मरीजों का पंजीयन कार्य आरंभ किया गया. इसके बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें