पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी थोड़ी देर के लिए दोपहर में निकली धूप, मगर नहीं मिली ठंड से राहत संवाददाता, पटनासुबह में कोहरा कम रहने के बावजूद सूर्य की रोशनी धरती तक पहुंचने में काफी देर हो गयी. इस कारण से न्यूनतम 14.6 व अधिकतम 20.3 डिग्री तापमान रहा. दोनों में महज पांच डिग्री का अंतर रहा, जिससे लोग दिन भर ठंड से परेशान रहे. सुबह से ही पछुआ हवा ने लोगों को परेशान कर दिया. दोपहर में थोड़ी देर के लिए धूप निकली, लेकिन उसमें इतनी गरमी नहीं थी कि लोगों को ठंड से राहत मिल सके. फिर अपराह्न तीन बजते ही धूप धीरे-धीरे गायब हो गयी और ठंड शाम के साथ बढ़ती गयी. शाम होते ही सड़कों पर भी अचानक से भीड़ कम हो गयी. वही लोग घर से बाहर थे, जिनको बहुत जरूरी काम था. बच्चों को हुई परेशानी मौसम का मिजाज बदला और बच्चे ठंड से परेशान होने लगे. बच्चे सुबह में जब स्कूल के लिए घर से निकले उस वक्त कोहरा नहीं था और हवा भी कम थी, लेकिन जब बच्चों की दोपहर डेढ़ बजे के बाद छुट्टी हुई, तो वे ठंड से ठिठुरने लगे. सड़क किनारे अलाव, तो दफ्तरों में जले हीटर सुबह में स्कूल बस चलाने वाले चालकों के अलावा ऑटो व रिक्शा सड़क पर कम दिखे. सड़क किनारे लोग अलाव जला कर खुद को ठंड से बचाने की कोशिश कर रहे थे. दूसरी ओर कई दफ्तरों में कर्मचारियों ने हीटर जला लिये.
BREAKING NEWS
पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी
पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी थोड़ी देर के लिए दोपहर में निकली धूप, मगर नहीं मिली ठंड से राहत संवाददाता, पटनासुबह में कोहरा कम रहने के बावजूद सूर्य की रोशनी धरती तक पहुंचने में काफी देर हो गयी. इस कारण से न्यूनतम 14.6 व अधिकतम 20.3 डिग्री तापमान रहा. दोनों में महज पांच डिग्री का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement