21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुक्रवार से चलेगा डीटीओ का डंडा

शुक्रवार से चलेगा डीटीओ का डंडा – चलाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह, विभागीय आदेश का इंतजार संवाददाता, पटनाऑटो, बाइक समेत बड़ी व छोटी गाड़ियों के चालकों का लाइसेंस के साथ प्रदूषण व गाड़ी की फिटनेस जांच की जायेगी. शुक्रवार से यह अभियान पूरे जिले में चलेगा और इसके लिए माेबाइल टीम व एमवीआर को निर्देश […]

शुक्रवार से चलेगा डीटीओ का डंडा – चलाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह, विभागीय आदेश का इंतजार संवाददाता, पटनाऑटो, बाइक समेत बड़ी व छोटी गाड़ियों के चालकों का लाइसेंस के साथ प्रदूषण व गाड़ी की फिटनेस जांच की जायेगी. शुक्रवार से यह अभियान पूरे जिले में चलेगा और इसके लिए माेबाइल टीम व एमवीआर को निर्देश दे दिया गया है. यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले सभी चालकों पर डीटीओ का डंडा चलेगा. दूसरी ओर लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान भी चलाया जायेगा, जिसके लिए महज विभागीय आदेश का इंतजार है. पटना डीटीओ सुरेंद्र झा ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर गाड़ी चलानेवालों से जुर्माना वसूला जायेगा. शुक्रवार से जांच के लिए सभी मोबाइल टीम को कहा गया है. सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाने की तैयारी भी शुरू हो गयी है.हर टीम में दो अधिकारी व पुलिस बल रहेंगे जांच के दौरान दो अधिकारी के साथ पुलिस बल रहेंगे. पेपर में कमी रहने पर उनसे जुर्माना वसूला जायेगा. माेबाइल टीम हाइवे से लेकर राजधानी की सड़कों पर तैनात रहेंगे. प्रदूषण का प्रमाणपत्र हर गाड़ी के लिए अनिवार्य है. जिनके पास नहीं होगा, उनको तुरंत एक हजार का दंड देना होगा. इन इलाकों में रहेगी टीम गांधी मैदान, जेडी वीमेंस, गोलघर, बोरिंग रोड व बारिंग कैनाल रोड, वीमेंस कॉलेज के पहले, इनकम टैक्स , स्टेशन रोड, पुराना व नया दोनों बाइपास, ट्रांसपोर्ट नगर. ये कागजात अनिवार्य होंगे – प्रदूषण प्रमाणपत्र- गाड़ी का फिटनेस – ड्राइविंग लाइसेंस व हेलमेट – गाड़ी के संपूर्ण कागजात – बकाया टैक्स या रिन्यूवल सहित अन्य पेपर कब क्या होगी कार्रवाई 11 से 13 तक बिना हेमलेट, ट्रिपल, राइडिंग, कागजात14 से 20 तक ओवरलोड के विरूद्ध 21 से 25 तक प्रदूषण, व प्रमाणपत्र की जांच होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें