पढ़ाई पर भारी नशे की लत- पीयू के हॉस्टलों में शाम ढलते ही शुरू हो जाती हैं अनैतिक गतिविधियांपरेशान स्टूडेंट्स ने की यूनवर्सिटी से शिकायत, लेकिन कोई लाभ नहीं- पुलिस की छापेमारी के दौरान कई बार मिल चुकी हैं शराब की खाली बोतलेंलाइफ रिपोर्टर @ पटनाशाम ढलने के साथ पटना यूनिवर्सिटी के साथ-साथ विभिन्न कॉलेजों के हॉस्टलों के रंग भी बदलने लगते हैं. हॉस्टलों में शाम से ही महफिल जमने लगती है. यह महफिल होती है नशे की. लोग नशे में खो जाते हैं. इससे आसपास रहने व पढ़ाई करनेवाले स्टूडेंट्स काफी डिस्टर्ब होते हैं. स्टूडेंट्स ने कहा इसकी शिकायत भी कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन से की गयी है, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हुई है. कई बार पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान हॉस्टल में आपत्तिजनक व नशा करनेवाले सामान भी बरामद हुए हैं. कुछ यूं रहता है माहौल रात के नौ बजे रहे हैं. सभी आपस में रुपये जमा करते हैं. 15 मिनट में रुपये जमा होते हैं और आधे घंटे में नशे के सारे सामान हॉस्टल के कमरों में पहुंच जाते हैं. कुछ देर के बाद एक ग्रुप बना कर सभी रुपये जमा करनेवाले स्टूडेंट्स एक रूम में बैठ जाते हैं. आधे घंटे तक तो माहौल शांत रहता है, लेकिन इसके बाद हल्ला, गाली-गलौज और तेज आवाज आनी शुरू हो जाती है. इससे आसपास के कमरों में रह रहे स्टूडेंट्स को काफी परेशानी होती है. ऐसा ही पीयू के विभिन्न कॉलेजों के हॉस्टल व पीयू के हॉस्टलों में रहनेवाले स्टूडेंट्स ने बताया. इसमें सीनियर के साथ कई जूनियर स्टूडेंट्स भी रहते हैं. कई जूनियर तो सीनियर के साथ रह कर मौज-मस्ती करने के चक्कर में रहते हैं. इस कारण रात की पढ़ाई बार-बार डिसटर्ब हो जाती है. अधिकतर हॉस्टलों में यही हाल नाम न छापने की शर्त पर स्टूडेंट्स ने बताया कि वे आपस में मापरपीट भी करते हैं. इसके पीछे की असल वजह नशा है. आसपास की दुकानों में देर रात तक चरस-गांजा बिकते रहते हैं. कई स्थान प्रमुख हैं. लोग दूर-दूर से भी कर नशे का समान मंगाते हैं. नशे के सौदागर धड़ल्ले से स्टूडेंट्स को जहर सप्लाई कर रहे हैं. नशे में धुत होने के चलते ही जरा-जारा सी बात पर स्टूडेंट्स मारपीट पर उतर जाते हैं और यही मारपीट का सिलसिला लगातार जारी रहता है. शहर के तमाम शैक्षिक संस्थानों के हॉस्टल में कई स्टूडेंट्स ने अपने साथ-साथ नये स्टूडेंट्स को भी अपने चंगुल में फंसा रखा है. नशे के लिए स्टूडेंट्स अपराध करने तक से नहीं चूक रहे. कॉलेजों के आसपास नशे का जाल बेहद तेजी से फैल रहा है. कई लोग खास कर स्टूडेंट्स को नशा मुहैया कराते हैं. नशे का कारोबार शहर के कई स्थानों पर धड़ल्ले से चल रहा है. गरीबों के साथ ही स्टूडेंट्स और युवाओं को अफीम, ब्राउन शुगर और हेरोइन जैसे मादक पदार्थों का आदी बनाया जा रहा है.
पढ़ाई पर भारी नशे की लत
पढ़ाई पर भारी नशे की लत- पीयू के हॉस्टलों में शाम ढलते ही शुरू हो जाती हैं अनैतिक गतिविधियांपरेशान स्टूडेंट्स ने की यूनवर्सिटी से शिकायत, लेकिन कोई लाभ नहीं- पुलिस की छापेमारी के दौरान कई बार मिल चुकी हैं शराब की खाली बोतलेंलाइफ रिपोर्टर @ पटनाशाम ढलने के साथ पटना यूनिवर्सिटी के साथ-साथ विभिन्न कॉलेजों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement