अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर बरसाये पत्थर -खेतान मार्केट के पास भंवर पोखर दखल दिहानी के लिए गयी थी पुलिस, दोनों तरफ से हुई रोड़ेबाजी संवाददाता, पटना बाकरगंज रोड, भंवर पोखर में दखल दिहानी के लिए गयी प्रशासनिक टीम पर अतिक्रमणकारियों ने बुधवार को फिर रोड़े बरसाये. व्यवहार न्यायालय के सब जज वन के आदेश पर अतिक्रमण खाली कराने गयी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर पहले से योजना बनाये लोगों ने हमला बोल दिया. नारेबाजी से शुरू हुई और विरोध आगजनी के बाद रोड़ेबाजी तक पहुंच गया. उनका विरोध इतना ज्यादा था कि पुलिस की टीम बैकफुट पर आ गयी और इसके बाद पुलिस फोर्स की डिमांड की गयी. रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी आने के बाद पुलिस वालों की संख्या बढ़ी और इसके बाद उन्हाेंने कमान संभाल लिया. पुलिस की बढ़ती संख्या को देख कर अतिक्रमणकारियों ने हथियार डाल दिया. कुल 20 दुकानदारों ने अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद अपना सामान हटा लिया और कई झोपड़पट्टी डाल चुके लोगों ने भी अपने सामान समेट लिये. विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी दुर्गादत्त झा ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन ने यहां से अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार से अभियान शुरू किया है, जो आगे भी जारी रहेगा. हमने स्थायी संरचना बना चुके लोगों से बात की है, वे अतिक्रमण हटाने को राजी हो गये हैं. बाकरगंज में मच गयी अफरातफरी रोड़ेबाजी और आगजनी से बाकरगंज इलाके में अफरातफरी मच गयी. दुकानदार जहां भयभीत होकर अपनी दुकान बंद कर चुके थे, वहीं आमलोग जो उस रास्ते से गुजर रहे थे, जहां के तहां छिपने को विवश हो गये. लोगों को भय था कि यदि बवाल ज्यादा बढ़ा तो फिर उनका निकलना मुश्किल हो जायेगा. हुआ भी यही शाम तक पूरे इलाके में लोग अपने घरों में रहना पसंद कर रहे थे. क्या है मामला? बाकरगंज रोड, भंवर पोखर में 43 कट्ठा 7 धुर जमीन है, जिसके कुछ हिस्से पर अतिक्रमण है. व्यवहार न्यायालय ने आदेश दिया था कि उस अतिक्रमण को खत्म किया जाये. इसमें प्रभावित पक्ष हाइकोर्ट भी गया था, जहां स्टे हो गया था. हाइकोर्ट के पुन: आदेश के बाद उस आदेश का पालन शुरू हुआ है. दखल दिहानी के लिए कोर्ट ने प्रशासन और पुलिस से मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया था. प्लाॅट नंबर- 866, 261 के होल्डिंग नंबर- 314, 232, 154, 315, 233 और 154 पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार से प्रशासनिक टीम पहुंची थी.
BREAKING NEWS
अतक्रिमणकारियों ने पुलिस पर बरसाये पत्थर
अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर बरसाये पत्थर -खेतान मार्केट के पास भंवर पोखर दखल दिहानी के लिए गयी थी पुलिस, दोनों तरफ से हुई रोड़ेबाजी संवाददाता, पटना बाकरगंज रोड, भंवर पोखर में दखल दिहानी के लिए गयी प्रशासनिक टीम पर अतिक्रमणकारियों ने बुधवार को फिर रोड़े बरसाये. व्यवहार न्यायालय के सब जज वन के आदेश पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement