30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह में सभी अस्पतालों में दवाएं

पटना: राज्य सरकार तीन महीने के अंदर सभी सरकारी अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध करा देगी. विधान परिषद में मंगलवार को प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री श्रवण कुमार ने भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव के प्रश्न के जवाब में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसके लिए निविदा आदि की तैयारी कर ली गयी है. मंत्री श्रवण […]

पटना: राज्य सरकार तीन महीने के अंदर सभी सरकारी अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध करा देगी. विधान परिषद में मंगलवार को प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री श्रवण कुमार ने भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव के प्रश्न के जवाब में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसके लिए निविदा आदि की तैयारी कर ली गयी है.
मंत्री श्रवण कुमार ने श्री यादव के पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में 104 बेड के बावजूद एक डॉक्टर और दो नर्स से अस्पताल के संचालन और रोगियों को दवा नहीं मिलने संबंधी अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में स्वीकार किया कि पिछले आठ माह से अस्पतालों के लिए दवा की खरीद नहीं हो रही है. डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को वेकेंसी भेजी गयी है. अब तक 8115 नर्सों की बहाली की जा चुकी है. बहाली की प्रक्रिया जारी है. स्थानीय स्तर पर सिविल सर्जन और मेडिकल सुप्रीटेंडेंट को दवाओं की खरीद के लिए अधिकृत किया गया है.
इसके पूर्व जैसे श्रवण कुमार स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रो नवल किशोर यादव के प्रश्न का जवाब देने के लिए जैसे ही खड़ा हुए, श्री यादव सहित भाजपा के सदस्यों ने इनके जवाब का विरोध किया. प्रो यादव कहा कि स्वास्थ्य विभाग का प्रश्न है, स्वास्थ्य मंत्री इसका जवाब दें. भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने भी कहा कि आखिर क्या कारण है कि स्वास्थ्य मंत्री सदन में नहीं हैं. प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री के अस्वस्थ्य होने की जानकारी दी.
प्रो नवल किशोर यादव के एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि नालंदा मेडिकल कॉलेज के शवगृह को इनसीनेटर में शिफ्ट कर दिया गया है. अब वहां कोई परेशानी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें