35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 मध्य विद्यालयों में होगी नौवीं और दसवीं की पढ़ाई

पटना: नये सत्र 2016-17 से पटना जिला के 14 मध्य विद्यालयों में नौवीं-दसवीं की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. पटना जिला के वैसे पंचायत, जहां उच्च विद्यालय नहीं हैं, वहां पर संचालित मध्य विद्यालयों का अपग्रेड किया जा रहा है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार पटना जिले में 14 पंचायत ऐसे हैं, जहां एक भी उच्च […]

पटना: नये सत्र 2016-17 से पटना जिला के 14 मध्य विद्यालयों में नौवीं-दसवीं की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. पटना जिला के वैसे पंचायत, जहां उच्च विद्यालय नहीं हैं, वहां पर संचालित मध्य विद्यालयों का अपग्रेड किया जा रहा है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार पटना जिले में 14 पंचायत ऐसे हैं, जहां एक भी उच्च विद्यालय नहीं है.

इससे आठवीं पास करने के बाद बच्चों को दूर विद्यालयों में जाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है. खासकर लड़कियों को इससे काफी परेशानी हो रही है. इससे इन पंचायतों में संचालित विद्यालयों, जिनका अपना भवन है उन विद्यालयों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है. इनमें ज्यादातर विद्यालय फतुहां, बिहटा, पुनपुन, पालीगंज, धनरूआ व दनियावां के हैं. इन विद्यालयों के अपग्रेडेशन किये जाने के साथ-साथ इन विद्यालयों में शिक्षकाें के लिए अलग से पांच-पांच पद भी सृजित किये गये हैं. जल्द ही शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. इस के साथ इन विद्यालयों में नये सत्र से शिक्षकों की भी नियुक्ति की जायेगी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2013-14 में 2310 विद्यालयों का अपग्रेड किया गया. पटना जिला में इसकी संख्या 72 रही.

चरण वाइज स्कूलों का अपग्रेडेशन हो रहा है. इससे पूर्व कुल 72 स्कूलों का अपग्रेड किया जा चुका है. इस वर्ष के अपग्रेडेशन से पूर्व रिक्त पदों की सूची भी तैयार की जा रही है, ताकि उन स्कूलों में सृजित पदों पर शिक्षकों की भी नियुक्ति की जा सके.
डॉ अशाेक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी\
चरणवाइज स्कूलों का अपग्रेडेशन हो रहा है. इससे पूर्व कुल 72 स्कूलों को अपग्रेड किया जा चुका है. इस वर्ष के अपग्रेडेशन से पूर्व रिक्त पदों की सूची भी तैयार की जा रही है, ताकि उन स्कूलों में सृजित पदों पर शिक्षकों की भी नियुक्ति की जा सके.
डॉ अशाेक कुमार,
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें