35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्किल रेट को लेकर ऊहापोह में सरकार, दूसरे ही दिन लगायी रोक

सर्किल रेट को लेकर ऊहापोह में सरकार, दूसरे ही दिन लगायी रोक मंगलवार को फिर पुराने ही दर पर की गयी रजिस्ट्रीसंवाददाता, पटनाजमीन के सर्किल रेट में बढ़ोतरी को लेकर सरकार ऊहापोह में है. शायद यही कारण है कि पटना जिला निबंधन कार्यालय में सोमवार को गुपचुप तरीके से बढ़ायी गयी रजिस्ट्री दर पर अगले […]

सर्किल रेट को लेकर ऊहापोह में सरकार, दूसरे ही दिन लगायी रोक मंगलवार को फिर पुराने ही दर पर की गयी रजिस्ट्रीसंवाददाता, पटनाजमीन के सर्किल रेट में बढ़ोतरी को लेकर सरकार ऊहापोह में है. शायद यही कारण है कि पटना जिला निबंधन कार्यालय में सोमवार को गुपचुप तरीके से बढ़ायी गयी रजिस्ट्री दर पर अगले ही दिन रोक लगा दी गयी है. मंगलवार की दोपहर 12 बजे के बाद से पुन: सभी दस्तावेजों की रजिस्ट्री पुराने दर पर हुई. हालांकि दर सोमवार को बढ़ी और फिर अचानक मंगलवार को घटी क्यों, इस पर मुख्यालय से लेकर जिला निबंधन कार्यालय में बैठे अधिकारी तक कुछ बोलने को तैयार नहीं दिख रहे. लेकिन इसका खामियाजा करीब आठ से दस उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ा है. सोमवार से लेकर मंगलवार की दोपहर तक हुई रजिस्ट्री के दौरान इनसे सामान्य से दस फीसदी अधिक रजिस्ट्री शुल्क वसूला गया. एमवीआर में बढ़ोतरी और अचानक रोक लगा देने से रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मी भी पशोपेश में हैं.अधिकारी चुप, आवेदकों में गुस्साइस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं दिख रहा. निबंधन एवं उत्पादन विभाग के सचिव के सरकारी नंबर पर बात किये जाने पर उनके पीए ने बताया कि उनको इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने इसका खंडन करने से भी इनकार किया. उन्होंने कहा कि अगर उच्च स्तर पर कोई बात हुई होगी तो उनको इसकी जानकारी नहीं है. वहीं, विभाग के आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने कहा कि नया एमवीआर लागू करने पर विचार किया जा रहा है. कुछ-कुछ जिलों में पांच से दस फीसदी अधिक रजिस्ट्री दर के साथ निबंधन किया जा रहा है. पटना जिला निबंधन कार्यालय के रजिस्ट्रार कुछ बोलने से बचने के लिए मीटिंग का बहाना बनाते दिखे. वहीं, आवेदकों में गुस्सा दिखा. आवेदक सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एमवीआर बढ़नेवाला है इसकी कोई जानकारी दो दिन पहले तक नहीं थी. अचानक से बढ़ोतरी होने से अब दस फीसदी अधिक स्टॉम्प शुल्क देना पड़ रहा है. रजिस्ट्री कराने आये कृष्णा कुमार ने बताया कि यदि इसकी सूचना पहले होती, तो पहले ही रजिस्ट्री करा लेते. जब पेपर तैयार करवाने आये, तो पता चला कि दस फीसदी रेट बढ़ गयी है. इससे पचास हजार अधिक रुपये देने पड़ गये. पटना सिटी के धर्मेंद्र कुमार व लोदीपुर की सरिता देवी को भी दस फीसदी अधिक शुल्क देकर रजिस्ट्री करानी पड़ गयी. हालांकि अब आगे क्या होगा, इसको लेकर भी उहापोह की स्थिति है. रजिस्ट्री फिर बढ़ायी जायेगी या बढ़े हुए दर पर लिये गये पैसे लौटाये जायेंगे, इस पर कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं दिख रहा.कातिबों ने भी जताया विरोध रजिस्ट्री कार्यालय के सूचना के अनुसार सोमवार से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक करीब आठ से दस दस्तावेजों की रजिस्ट्री बढ़े दर पर की गयी है. दोपहर बाद से सभी दस्तावेजों की रजिस्ट्री पुराने दर पर ही की गयी. रजिस्ट्री कार्यालय के कातिबों ने भी इसका विरोध किया. उन्होंने कहा इस तरह से पार्टी का विश्वास खत्म हो जायेगा. एक दिन पहले पार्टी से दस फीसदी अधिक शुल्क देने की बात कह कर पेपर तैयार किया जाता है, और अगले दिन खत्म किया जाता है, तो ऐसे में पार्टी को समझा पाना मुश्किल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें