35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमण हटाने गये डीआरएम को पीटा

अतिक्रमण हटाने गये डीआरएम को पीटासोनपुर. सोनपुर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान आक्रोशित दुकानदारों ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनोज कुमार अग्रवाल के साथ मारपीट की. इस संबंध में डीआरएम दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है. वहीं, दुकानदारों ने भी डीआरएम व अन्य के खिलाफ थाने में आवेदन […]

अतिक्रमण हटाने गये डीआरएम को पीटासोनपुर. सोनपुर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान आक्रोशित दुकानदारों ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनोज कुमार अग्रवाल के साथ मारपीट की. इस संबंध में डीआरएम दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है. वहीं, दुकानदारों ने भी डीआरएम व अन्य के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. डीआरएम ने आरोप लगाया है कि 20-25 दिन पूर्व अतिक्रमण को हटाया गया था. लेकिन, दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया. उसे हटाने की बात कही गयी, तो तीन-चार लोग नारेबाजी व धक्का-मुक्की करने लगे. मुझ पर पत्थर भी फेंका गया, जिससे मेरा चश्मा भी टूट गया. किसी तरह मैं जान बचा कर भागा. उन्होंने तरुण कुमार, मुन्ना कुमार, शंकर कुमार, संतोष ठाकुर, सरोज राय, जितेंद्र कुमार और अन्य कुछ लोगों के विरुद्ध नामजद करते हुए आवेदन थाने में दिया है. साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है. दूसरी ओर, सीता देवी पति कैलाश मांझी और रेहाना खातून पति महम्मद आलम, बिगन कुमार पिता कृष्णा साह, तरुण कुमार पिता जगदीश प्रसाद यादव, गांव राहर दियारा, कृष्ण कुमार राय, राजन प्रसाद महतो, मोहम्मद उस्मान, जितेंद्र कुमार सिंह, अजय सिंह, सुधीर कुमार राय समेत अन्य ने अलग-अलग पांच आवेदन देकर डीआरएम और इनके साथ आये लोगों के विरुद्ध गाली देने, बकरी व साइकिल ले जाने और फाइन के नाम पर पांच सौ रुपये लेकर रसीद नहीं देने सहित अन्य आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. बोले डीआरएम, होता रहेगा विकास कार्य : डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन व रेल प्रशासन को दी गयी है. हमारा प्रयास होगा कि समझा-बुझा कर सभी को साथ लेकर चलें. आज की घटना से रेलवे की विभिन्न प्रोजेक्टों पर असर पड़ेगा. रेल कर्मचारी इस घटना से सशंकित हैं कि कैसे कार्यों को समय से पूरा किया जायेगा, जब इस तरह की घटना होगी. अतिक्रमण के कारण ही रेलवे की विभिन्न प्रोजेक्टों का कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो पा रहा है. पहलेजा-दीघा पुल का कार्य भी विलंबित हो सकता है. हालांकि, हमारा प्रयास होगा कि सभी कार्य समय से हो. रेल बजट में साफ-सफाई एवं अतिक्रमण मुक्त रेल परिसर को प्राथमिकता में रखा गया है. उसी के अनुरूप कार्य कर रहा हूं. इस घटना से मैं थोड़ा भी विचलित नहीं हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें