्रपटना सिटी की खबरें दो पटना सिटी की खबरें दोराजद का सदस्यता अभियान प्रतिनिधिपटना सिटी. बिहार प्रदेश राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को गुरहट्टा गांधी चौक पर सदस्यता अभियान चलाया गया. कमेटी के प्रधान महासचिव मो. जावेद के नेतृत्व में आयोजित शिविर का उद्घाटन पूर्व राजद प्रत्याशी संतोष मेेहता ने किया. शिविर में दस काउंटर के माध्यम से एक हजार लोगों को सदस्य बनाया गया. आयोजन में पार्टी के 40 कार्यकर्ता सक्रिय थे. जिसमें पार्षद बलराम चौधरी,पार्षद मुमताज जहां व धर्मेद्र प्रसाद मुन्ना, विनोद यादव, उदय यादव, प्रो इकबाल अहमद, मो. हेदायत अहमद, मो. मेराज जेया, मो. शमशाद, शमीम मुन्ना, भूषण माली समेत अन्य थे. ऑटो सवार बिंदी व्यापारी से तीन लाख 35 हजार की लूट तगादा कर स्टेशन जाने में घटी घटना प्रतिनिधिपटना सिटी. चौक थाना के गुरु गोविंद सिंह पथ में मंगल तालाब के समीप सोमवार की शाम बदमाशों ने ऑटो सवार व्यापारी से तीन लाख 35 हजार रुपये की लूट किया है. इस संबंध में इलाज करा कर थाना पहुंचे व्यापारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें दिल्ली के नंदनगरी निवासी व्यापारी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वो मच्छरहट्टा मंडी में तीन लाख 35 हजार रुपये तगादा में वसूल कर पटना जंकशन जाने को ऑटो पर सवार हुआ था.वहां से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ सके. इसी दरम्यान दो बाइक पर आये चार बदमाशों ने ऑटो चालक के साथ मारपीट कर ऑटो को रोका. फिर रिवाल्वर की वट से मार जख्मी करते हुए बैग छीन फरार हो गये. बिंदी के व्यवसायी राकेश सोमवार की सुबह ही दिल्ली से संपूर्ण क्रांति पकड़ पटना आया था. इसके बाद मच्छरहट्टा मंडी में व्यापारियों से दिनभर में तगादा की राशि वसूली थी. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया इस संबंध में व्यापारी के बयान पर चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है. हादसा के बाद व्यापारी सदर गली में स्थित निजी उपचार केंद्र में उपचार कराने चला गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक को पूछताछ के बाद मंगलवार को छोड़ दिया गया है. मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है. प्रभु भक्ति कल्याण का उत्तम मार्ग है प्रतिनिधिपटना सिटी. भगवान के चरणों में प्रेम होना ही परम भक्ति है, प्रभु भक्ति ही कल्याण का उत्तम मार्ग है. यह बात मंगलवार को संगीतमय भागवत कथा के दरम्यान मिरचाई गली स्थित रामदास सत्संग भवन में वाराणसी से आये स्वामी आशुतोषानंद गिरि जी ने कही. स्वामी ने कहा कि गीता भेदभाव नहीं सिखाती है, इसमें नीति, दर्शन, रासरंग व परम भक्ति का समावेश है. भागवत कथा में स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने भी प्रवचन करते हुए भक्तों को ज्ञान का रसपान कराया. संगीतमय कथावाचन मेंे रावानंद गिरि, दीपक उपाध्याय, गोलू, अनुताल व अनिल रश्मि वाद्य यंत्रों पर संगत कर रहे थे. भागवत कथा का अनुष्ठान दस दिसंबर तक चलेगा. कांग्रेसी नेता मिले एसडीओ व महापौर से प्रतिनिधिपटना सिटी. कांग्रेसी नेताओं का शिष्टमंडल मंगलवार को एसडीओ योगेंद्र सिंह व महापौर अफजल इमाम से मिल बधाई दी. कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव शारिफ अहमद रंगरेज के नेतृत्व में शिष्टमंडल मिला. इधर शाह अजीमाबाद बेलफेयर एसोसिएशन ट्रस्ट के लोगों ने भी एसडीओ से मिले और संस्था के कार्यकलाप से अवगत कराया. सभा कर दी श्रद्धांजलि प्रतिनिधिपटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय के लेखापाल रामेश्वर प्रसाद के निधन पर सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी के साथ थे. जिसमें हिंदी के विभागाध्यक्ष प्रो भवदेव झा, प्रो लाल मोहर उपाध्याय, शिवकांता तिवारी, डॉ पे्रम शंकर शर्मा, मोती लाल शर्मा, राम सूरेश दूबे, श्याम सुंदर सर्राफ समेत अन्य लोग उपस्थित थे. लेट लतीफ व गायब कर्मियों को फटकारप्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में मंगलवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार ने विभागों व कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान एक दर्जन से अधिक कर्मियों को लेट आते हुए पकड़ा वहीं गायब कर्मी भी मिले. जिनको फटकार लगा कर समय पर आने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. इधर अनुमंडल कार्यालय में भी कर्मियों की उपस्थिति जिलाधिकारी के यहां भेजा गया है. निर्माण का आधारशीला रखाप्रतिनिधिपटना सिटी. हाजीगंज स्थित श्री संकट मोचन महावीर मंदिर के उपरि तल्ला व गुबंद निर्माण की आधारशीला मंगलवार को पार्षद मुन्ना जायसवाल ने रखा. इस मौके पर अनंत कमलिया, अशोक कुमार पांडे, सरदार सरजिंदर सिंह, मधुकर नाथ बड़ेरिया, ओम प्रकाश पासवान, संतोष जायसवाल, विनय कुमार, रवींद्र मिश्र समेत अन्य उपस्थित थे. रुपये व गहने से भरा बैग चोरी प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी ब्लाक संख्या तीन मेंं रहने वाले गौतम मोहित ने कम्युनिटी हाल से बैग चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि रिसेप्शन पार्टी के दरम्यान उपहार में मिले नगद राशि व गहने को काले रंग के बैग में रखा था, जो स्टेज के बगल में कुर्सी के नीचे रखा था, रात्रि जब पार्टी खत्म हो गया, तो बैग खोजा, तो वो गायब मिला. पीडि़त ने इस मामले में हाल के व्यवस्थापक व कर्मियों पर शक जाहिर करते हुए शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले में छानबीन की बात कह रही है. साथ ही कर्मियों से भी पूछताछ की गयी है. दो थाना से चार बाइक चोरीप्रतिनिधिपटना सिटी. वाहन चोरों ने अगमकुआं थाना क्षेत्र से तीन व मालसलामी थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी कर लिया है. पीडि़त की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू किया है. अगमकुआं थाना क्षेत्र में भागवत नगर से सुधीर कुमार की, महात्मा गांधी नगर से सत्यम कुमार की और ट्रांसपोर्ट नगर से संजय कुमार की बाइक चोरी हो गयी है. इसी प्रकार मालसलामी थाना क्षेत्र से शैलेंद्र कुमार की बाइक भी चोरी हो गयी है. बाइक चोरी की लगातार घटना के बाद वाहन मालिकों में भय का माहौल बना है.फीडर बंद में जोड़इधर खाजेकलां फीडर भी बुधवार की रात्रि 11 बजे से सुबह चार बजे तक बंद रखा जायेगा. इस दरम्यान रेल पोल लगाने का कार्य किया जायेगा.
्रपटना सिटी की खबरें दो
्रपटना सिटी की खबरें दो पटना सिटी की खबरें दोराजद का सदस्यता अभियान प्रतिनिधिपटना सिटी. बिहार प्रदेश राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को गुरहट्टा गांधी चौक पर सदस्यता अभियान चलाया गया. कमेटी के प्रधान महासचिव मो. जावेद के नेतृत्व में आयोजित शिविर का उद्घाटन पूर्व राजद प्रत्याशी संतोष मेेहता ने किया. शिविर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement