कलेक्ट्रेट के 80 कर्मचारी 10:30 बजे थे गायब – डीएम ने रोका वेतन, शो-कॉज नोटिस भी थमाया – जिले से लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति का जांच अभियान संवाददाता, पटना पटना कलेक्ट्रेट से जुड़े कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं आते हैं. जिला हो, अनुमंडल हो या फिर प्रखंड, सभी जगह लेट लतीफी का ही कल्चर विद्यमान है. जिला स्तर पर स्थापना उप समाहर्ता मनोज कुमार के द्वारा जब सुबह 10.30 बजे सभी कार्यालयों के उपस्थिति पंजी की जांच की गयी, तो 80 कर्मचारी गायब थे. अनुमंडल स्तर पर एसडीओ द्वारा और प्रखंड स्तर पर संबंधित बीडीओ ने कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति जांची और उसके बाद सभी कार्यालयों की उपस्थिति पंजी का चित्र वाट्सएप के माध्यम से जिला स्तर पर डीएम को उपलब्ध कराया. जो कर्मचारी अनुपस्थित थे उनके वेतन की कटौती करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. यदि इनके स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं हुए, तो विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. डीएम संजय अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि सभी कर्मी अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाएं और किसी भी परिस्थति में कार्यालय में विलंब से आने, कार्यालय अवधि के दौरान अनुपलब्ध रहने तथा समय से पूर्व कार्यालय छोड़ देंगे तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सभी एसडीओ को कहा गया है कि प्रखंडवार अनुपस्थित कर्मियों की सूची उपलब्ध करायें, ताकि उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये. प्रखंडों में क्षेत्रीय पदाधिकारी के भी निरीक्षण के दौरान कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये हैं. इन पदाधिकारियों का आज के वेतन की कटौती करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. किन शाखाओं के कितने कर्मचारी रहे गायब जिला शस्त्र शाखा : 4जिला सामान्य शाखा : 1जिला स्थापना शाखा : 9जिला नजारत शाखा : 2जिला प्राप्ति शाखा : 2 जिला जन संपर्क शाखा : 1जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग : 3जिला विधि शाखा : 7जिला जन शिकायत कोषांग : 3जिला भू-अर्जन कार्यालय : 2जिला न्यायिक अभिलेखागार : 3जिला राजस्व अभिलेखागार : 4जिला लेखा कार्यालय : 1जिला अनुभाजन कार्यालय : 2जिला अवर निबंधन कार्यालय : 14जिला शिक्षा कार्यालय योजना एवं लेखा : 2जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा : 8जिला कोषागार कार्यालय : 3जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना : 5
BREAKING NEWS
कलेक्ट्रेट के 80 कर्मचारी 10:30 बजे थे गायब
कलेक्ट्रेट के 80 कर्मचारी 10:30 बजे थे गायब – डीएम ने रोका वेतन, शो-कॉज नोटिस भी थमाया – जिले से लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति का जांच अभियान संवाददाता, पटना पटना कलेक्ट्रेट से जुड़े कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं आते हैं. जिला हो, अनुमंडल हो या फिर प्रखंड, सभी जगह लेट लतीफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement