28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवाह मुकरे, कहा- हत्या में अनंत सिंह का हाथ नहीं

गवाह मुकरे, कहा- हत्या में अनंत सिंह का हाथ नहींफ्लैगवकाबां हत्याकांड : कोर्ट में हाजिर हुए अनंत सिंह- मृतक जवाहर सिंह व मृतक प्रेम सिंह की पत्नियों ने घटना में विधायक को बेवजह घसीटने की बात कही बाढ़. बेऊर जेल से मोकामा विधायक अनंत सिंह मंगलवार को बाढ़ कोर्ट पहुंचे और वकाबां हत्याकांड के मामले […]

गवाह मुकरे, कहा- हत्या में अनंत सिंह का हाथ नहींफ्लैगवकाबां हत्याकांड : कोर्ट में हाजिर हुए अनंत सिंह- मृतक जवाहर सिंह व मृतक प्रेम सिंह की पत्नियों ने घटना में विधायक को बेवजह घसीटने की बात कही बाढ़. बेऊर जेल से मोकामा विधायक अनंत सिंह मंगलवार को बाढ़ कोर्ट पहुंचे और वकाबां हत्याकांड के मामले में हाजिर हुए. पुलिस सुरक्षा में मोकामा विधायक को बाद में पुन: बेऊर जेल भेज दिया गया. अनंत सिंह की पेशी को लेकर बाढ़ कोर्ट परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मंगलवार को इस मुकदमे में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब न्यायालय में पुलिस अनुसंधान पर अंगुली उठाते हुए मृतक जवाहर सिंह की पत्नी उमा देवी, प्रेम सिंह की पत्नी रीता देवी और एक अन्य गवाह विकास कुमार ने संयुक्त रूप से अर्जी देकर कहा कि वह वाद के मुख्य साक्षी हैं. घटना में अनंत सिंह का नाम बेवजह घसीटा गया है. घटना में अनंत सिंह का कोई हाथ नहीं है. बहरहाल तीन गवाहों के बयान ने पुलिस अनुसंधान को उलझा दिया है. वहीं, थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर निगरानी लगातार जारी है. वकाबां गांव में पुलिस लगातार कैंप कर रही है. यह था मामला ज्ञात हो कि भदौर थाने के वकाबां गांव में 30 अक्तूबर की अलसुबह कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी, इसमें 60 वर्षीय ग्रामीण जवाहर सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. वहीं इलाज के दौरान दूसरे घायल प्रेम सिंह की मौत पीएमसीएच में मौत हो गयी थी. इलाज के दौरान जख्मी प्रेम सिंह ने पुलिस को दिये गये बयान में रघुनाथ सिंह सहित 13 लोगों को नामजद किया था. इसमें विधायक अनंत सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए हत्या में शामिल होने की बात कही थी. मुकदमे के अनुसार विधायक का बॉडी गार्ड नहीं बनने के कारण घटना को अंजाम दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें