नहीं लगता भारत में असहिष्णुता है- अमेरिकी कौंसल जनरलअमेरिकन कौंसल जनरल क्रेग हॉल ने किया पटना का दौराभारत अमेरिका के संबंधों में आयी गर्मजोशी को कहा बेहतरलाइफ रिपोर्टर पटनाभारत एक ऐसा देश है जहां कई धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं. यहां की संस्कृति में विविधता है मुझे नहीं लगता कि यहां असहिष्णुता है. यह बातें कोलकाता में यूएस कौंसल जनरल क्रेग हॉल ने एक पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि इस देश की विविधता यहां की खासियत है. यह इस देश की खूबसूरती है. अमेरिकी कौंसल जनरल दो दिनों के अपने पटना दौरे पर आइआइबीएम में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने संस्थान के अमेरिकन कॉर्नर को भी देखा. इस मौके पर संस्थान के प्रमुख उत्तम कुमार सिंह समेत कई फैकल्टी और यूएस कौंसल के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.मोदी-ओबामा के पहल का किया स्वागतइससे पहले संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए श्री हॉल ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों की विश्व में अलग स्थान रखते हैं. दोनों में ही लोकतंत्र है जो कि बहुत अच्छी बात है. हाल के दिनाें की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा एक साथ कई मसलों पर काम कर रहे हैं. इससे दोनों देशों के संबंध में बहुत तेजी से मजबूती आ रही है और निकटता बढ़ी है. दिखाया बिहार का इतिहासइस मौके पर स्टूडेंट्स ने विशेष रूप से तैयार किये गये पीपीटी के जरिये बिहार के इतिहास, विविधता, एजुकेशन, हिस्ट्री को दिखाया. जिसे कौंसल जनरल ने खूब सराहा. स्टूडेंट्स से रूबरू होते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर बातें की और स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ाया. एक प्रश्न के जवाब में उनका कहना था कि बिहार का यह पहला दौरा है और यहां अमेरिकन सेंटर को देख कर काफी खुशी हुई. एक और प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि क्लाइमेंट चेंज आज की तारीख में वैश्विक स्तर पर बड़ी समस्या है. दोनों ही देशों को क्लाइमेट चेंज के साथ हेल्थ, एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में भी मिल कर काम करने की जरूरत है. पटना को अच्छा शहर बताते हुए उन्होंने इसे देखने की इच्छा भी जताई. स्टूडेंट्स के कांफीडेंस लेवल को बढ़ाने के लिए उनको और मेहनत करने की सलाह दी.
BREAKING NEWS
नहीं लगता भारत में असहष्णिुता है- अमेरिकी कौंसल जनरल
नहीं लगता भारत में असहिष्णुता है- अमेरिकी कौंसल जनरलअमेरिकन कौंसल जनरल क्रेग हॉल ने किया पटना का दौराभारत अमेरिका के संबंधों में आयी गर्मजोशी को कहा बेहतरलाइफ रिपोर्टर पटनाभारत एक ऐसा देश है जहां कई धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं. यहां की संस्कृति में विविधता है मुझे नहीं लगता कि यहां असहिष्णुता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement