अनधिकृत रेलवे क्रॉसिंग पार करने के चक्कर में गयी 14 लोगों की जानरेलवे प्रशासन ने कहा, समपार फाटक का उपयोग होता तो बच सकती थी जानसंवाददाता, पटना पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने कहा कि सोमवार की देर रात धनबाद मंडल के बरकाकाना-लातेहार रेलखंड पर भुरकुंडा स्टेशन के समीप अनधिकृत तरीके से क्रॉसिंग पार करने के दौरान दुर्घटना हुई, जिससे 14 लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मानव सहित एवं इंटर लॉक्ड समपार फाटक 37सी स्थित है. बोलेरो के चालक द्वारा अधिकृत समपार फाटक का यदि उपयोग किया जाता, तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी. उन्होंने इसके पीछे बोलेरो चालक की लापरवाही बतायी है. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि देर रात अनधिकृत रेलवे क्रॉसिंग पर 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस से बोलरो की टक्कर हो गयी, जिसमें सवार 14 लोगों की मृत्यु हो गयी. इस कारण रेलखंड पर लगभग 2.30 घंटे रेल परिचालन भी बाधित रहा. उन्होंने कहा कि उपरोक्त अनधिकृत रेलवे क्राॅसिंग को बंद करने हेतु रेलवे द्वारा कई बार प्रयास किये जा चुका है. रेलवे द्वारा कई बार दोनों तरफ अवरोध लगाये जाते रहे हैं, परंतु लोगो द्वारा इस अवरोध को बार-बार हटा दिया जाता है तथा इस अनधिकृत रेलवे क्राॅसिंग का इस्तेमाल किया जाता रहा है. कल की दुर्घटना इसी का परिणाम है. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा सड़क उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु समपार फाटकों एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जाता रहा है.
BREAKING NEWS
अनधिकृत रेलवे क्रॉसिंग पार करने के चक्कर में गयी 14 लोगों की जान
अनधिकृत रेलवे क्रॉसिंग पार करने के चक्कर में गयी 14 लोगों की जानरेलवे प्रशासन ने कहा, समपार फाटक का उपयोग होता तो बच सकती थी जानसंवाददाता, पटना पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने कहा कि सोमवार की देर रात धनबाद मंडल के बरकाकाना-लातेहार रेलखंड पर भुरकुंडा स्टेशन के समीप अनधिकृत तरीके से क्रॉसिंग पार करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement