पीयू में जनवरी से ही समाप्त है परफॉर्मा
बीए, बीएससी व बीकॉम के छात्रों की डिग्रियां पड़ी हैं पेंडिंग
पटना : पटना विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की हालत ऐसी है कि वहां डिग्रियां जारी करने के लिए परफॉर्मा कागज (डिप्लोमा पेपर) समाप्त हो चुका है. बीए, बीकॉम और बीएससी का परफॉर्मा तो समाप्त हो ही गया है अन्य कई विषयों में भी यह समाप्ति की कगार पर है. आलम यह है कि स्नातक के कई छात्रों की डिग्रियां इसी वजह से लटकी हुई है.
परीक्षा विभाग में बड़ी संख्या में छात्रों की डिग्रियां पेंडिंग है. छात्र अक्सर वहां इस संबंध में जानकारी लेने आते हैं और मायूस होकर वापस लौट जाते हैं. सर्टिफिकेट नहीं मिलने से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
परफॉर्मा के लिए डेढ़ साल से फाइल बढ़ी हुई है लेकिन अभी तक विभाग में परफॉर्मा का कागज नहीं भेजा गया है. स्नातक के अलावा यूजी वोकेशनल कोर्स, एमए का परफॉर्मा भी समाप्ति के कगार पर हैं.
कागज के लिए हुआ है टेंडर
इस संबंध में पटना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो बीके जमुआर ने कहा कि परफॉर्मा कागज के लिए टेंडर हुआ है, यह जल्द ही कागज विभाग में आ जायेगा. वहीं पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अरूण कुमार सिन्हा ने भी कहा कि विवि में जल्द ही परफॉर्मा उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि छात्रों की डिग्री आसानी से बनायी जा सके.